
पॉप गायिका, गीतकार और अभिनेत्री काइली मिनोग को तडक-भडक वाली शादी बिलकुल भी पसंद नहीं है। काइनी का कहना है कि वह ऎसी शादी से बचने के लिए भागकर शादी भी कर सकती है।
42 वषीय काइली ने कहा, मेरी पसंद कभी भी तडक-भडक वाली शादी नहीं रही। मैं उन लडकियों में नहीं हूं जो शादी को लेकर बहुत बडे-बडे सपने देखती है। शादी को लेकर मुझे भी रोमांच होता है लेकिन मैं चुपचाप भागकर शादी करूंगी। एंड्रेस वेलेनकोसो के साथ इश्क फरमा रही मिनोग ने कहा कि उनकी निकट भविष्य में शादी करने की कोई योजना नहीं है।
No comments:
Post a Comment