
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा अभिनीत 1875 की पृष्ठभूमि पर बनी प्रेम कहानी "वीर" 22 जनवरी को प्रदर्शित होगी। सलमान ने पिंडारी के सैनिकों के शोषण पर फिल्म बनाने की कल्पना 20 वर्ष पूर्व की थीं। सलमान ने इसके लिए अपनी बॉडी को बहुत संवारा हैं।
सलमान ने अपने ब्लॉग पर लिखा है मैंने 20 साल पूर्व "वीर" के बारे में सोचा था। इसे मेरी सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म कहा जा सकता हैं। मैं 1990 में जब "बागी" की शूटिंग कर रहा था, तब मैंने इसकी कहानी लिखी थीं। अभिनेता ने कहा कि वह पहले निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत शायद अभिनेता बनने की थीं, लेकिन उन्होंने इस विचार को नहीं छोडा।
सलमान ने लिखा है 1875 की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म एक सैनिक वीर की प्रेम कथा हैं। वीर निडर पिंडारी सैनिकों के वंश का एक युवक हैं। सलमान की प्रेमिका के रूप में नवोदित अभिनेत्री जरीन खान दिखाई देंगी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान ने भी भूमिकाएं निभाई हैं।
No comments:
Post a Comment