
इंडस्ट्री में जहां दीपिका पादूकोण रणबीर कपूर से बिछडने के बाद एक बार फिर से युवराज सिंह के करीब जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर की जिंदगी में भी दीपिका पादुकोण के जाने के बाद कोई ओर आने को तैयार हैं। वह है कैटरीना कैफ। ऎसा लग रहा है मानो कैटरीना भी काफी खुश है रणबीर के साथ नाम जोडे जाने पर।
फिल्मी पंडितों का मानना है कि दीपिका और रणबीर के संबंध कैटरीना के वजह से ही टूटा। "अजब प्रेम की गजब कहानी" में साथ काम करने से दोनों के रिश्तों में दरार बढती गई, अब हालत यह है कि खुद कैटरीना रणबीर की तारीफ करने लगी हैं। जब उनसे पूछा गया कि सलमान का इस फिल्म को लेकर क्या ख्याल हैं, तो सलमान के प्रति कैटरीना का कुछ बदला-बदला सा नजरिया सामने आया। कैटरीना ही नहीं रणबीर भी मानते है कि उनकी जोडी हॉट हैं। बेचारे सलमान, कैटरीना भी हाथ से फिसल गई।
No comments:
Post a Comment