
अमेरिकन म्यूजिक अवार्डस समारोह के दौरान गिरने के बाद मजाक का पात्र बनी हॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज का कहना है कि ऎसा जानबूझकर किया गया हैं।
पीपुल पत्रिका के अनुसार, "वेटिंग फॉर टुनाइट" से मशहूर 40 वषीय लोपेज ने इस गिरने के बारे में कहा कि यह कोरियोग्राफी में पहले से ही तय था। रियान सीक्रेस्ट के रेडियो शो में उनका काफी मजाक उडाया गया था।
लोपेज ने कहा कि यह मेरी कोरियाग्राफी का हिस्सा था। हालांकि उन्होने यह कहकर विरोधाभास पैदा कर दिया कि वह तुरंत खडी हो गई। गौरतलब है कि लोपेज के शो के दौरान गिरने से उनकी पीठ में चोट आ गई थीं।
No comments:
Post a Comment