
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री मिली साइरस को एक नस्लभेदी और असंवदेनशील तस्वीर खिंचवाने के मामले में अदालत ने क्लीन चिट दे दी हैं।
गौरतलब है कि मिली ने यह तस्वीर इस साल की शुरूआत में खिंचवायी थीं। स्थानीय एशियाई समुदाय एशियन सिटीजन्स के एक सदस्य लूसी किम की ओर से दायर किए गए मुकदमें में हर्जाने के तौर पर चार अरब अमेरिकी डॉलर की मांग की गई थीं लेकिन जज ने इसे खारिज कर दिया। टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार, इस विवादित तस्वीर में मिली और उनके दोस्तों पर हिकारत की नजर से देखने का इल्जाम था।
No comments:
Post a Comment