
हॉलीवुड की रॉक स्टार कर्टनी लव ने एक सनसनीखेज खुलासे के तहत दावा किया हैं कि पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता जेमी के यौन शोषण का शिकार हुई थीं।
टि्वटर का दामन छोड चुकी 45 साल की कर्टनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि उनके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि ब्रिटनी के पिता ने उनका शोषण किया था। लव ने फेसबुक पर लिखा है कि ब्रिटनी के पिता ने उनका शोषण किया था। वह कहती है कि ब्रिटनी के पिता हर राज अपनी वासना की भूख मिटाने के लिए उस पर दबाव डाला करते थे। हालांकि, लव ब्रिटनी की इस बात के लिए तारीफ करती हैं कि उन्होंने कभी भी सहानुभूति पाने के लिए इस बात का खुलासा नहीं किया।
No comments:
Post a Comment