
टेलीविजन कलाकार शेखर सुमन एक अनूठे रियलिटी शो राज:पिछले जन्म का की मेजबानी करते नजर आएंगे। वह भोजपुरी कलाकार रवि किशन की जगह लेंगे। वह कार्यक्रम के उस विशेष हिस्से की मेजबानी करेंगे जिसमें रवि किशन अपने पूर्व जन्म में जाने के लिए प्रतिगमन चिकित्सा से गुजरेंगे।
सोमवार को एनडीटीवी इमेजिन पर इसका प्रसारण होगा। शेखर पहले ही इस शो में प्रतिगमन चिकित्सा से गुजर चुके है और रवि इस चिकित्सा का अनुभव लेने जा रहे है। रवि कहते है कि उनके अंदर हमेशा से सब कुछ छोड देने और अपने परिवार से दूर जाने का विचार आता है। शो के जरिए वह पता करना चाहते है कि ऎसा क्यों होता हैं।
No comments:
Post a Comment