
पॉप क्वीन रिहाना ने कहा कि मैं सेक्स करना चाहती हूं और मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि सामने वाला पुरूष है या स्त्री। बकौल रिहाना मेरे जीवन में सेक्स का काफी महत्व हैं और मैं इसे जीवन का एक खूबसूरत एहसास मानती हूं।
रिहना का कहना है कि मानव मन ऎसा है कि वो लिंग का भेद नहीं देखता। प्रेम किसी से भी हो सकता है। ये संभव है कि एक महिला दूसरी महिला के प्रति और एक पुरूष दूसरे पुरूष के प्रति आकर्षित हो जाए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है और इसलिए इस गलत नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। रिहाना का कहना है कि उन्हें मेगन काफी कामुक लगती है और वो उनके साथ पर्दे पर सेक्स सीन करना चाहती है।
वो बताती है कि मुझे लेस्बियन कहलाने में कोई संकोच नहीं हैं। अगर कोई एक स्त्री के दूसरी स्त्री के प्रति प्रेम को लेस्बियन का नाम देता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment