
हॉलीवुड अभिनेत्री केट हडसन इन दिनों काफी निराश दिख रही है। बेसबॉल खिलाडी एलेक्स रॉड्रिग्ज से हुए अलगाव ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है। ब्रेक अप के बाद होने वाली निराशा से निकल पाना आसान नहीं होता है। फिर भी वे उन्हें भूलने की कोशिश कर रही है।
हडसन ने एलेक्स पर से ध्यान हटाने के लिए स्कीईग करने का फैसला किया। वे इन दिनों अपने परिवार के साथ स्कीईग कर रही है। इस मामले में उनकी मां और अभिनेत्री रह चुकी गोल्डी हॉन मदद कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment