
आमिर खान देश भर में घूम-घूम कर अपनी फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए भले ही लोगो को उल्लू बना रहे हो, लेकिन इस बार वह खुद चौक उठे जब एक टूरिस्ट गाइड पहचान जाहिर करने पर भी उन्हें जान नहीं पाया। महाबलीपुरम में आमिर दो रूप धरकर कई जगहों पर घूमे। उन्होंने एक टूरिस्ट गाइड से दोस्ती गांठ ली। कुछ देर बाद आमिर ने गाइड को अपनी पहचान बताई।
मजे की बात तो यह है कि गाइड इस जाने-माने एक्टर को पहचान नहीं सका और यह बात आमिर को चौंकाने के लिए काफी थी। जब आमिर ने अपना नाम बताया तो गाइड ने कहा कि उसने इस नाम के किसी ऎक्टर का नाम नहीं सुना है। जब उससे पूछा गया कि क्या उसने केई हिन्दी फिल्म देखी है, तो उसने कहा एक फिल्म देखी है और वह धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चान को पहचानता है। बहरहाल, आमिर ने चलते-चलते गाइड को एक अंगूठी गिफ्ट की और बदले में उसने भी आमिर खान को गणेश की छोटी सी मूर्ति दी।
No comments:
Post a Comment