
स्पाइस बैंड की पूर्व गायिका विक्टोरिया बेकहम ने क्रिसमस पर अपने पति डेविड बेकहम को उपहार में एक बुलडॉग दिया हैं। विक्टोरिया को लगता है कि कुत्तों की यह नस्ल मैदान पर फुटबॉल खिलाडी डेविड की भावना को दर्शाती हैं इसलिए उन्होंने 3,000 डॉलर खर्च कर इसे खरीदा है।
वेबसाइट द सन डॉट को डॉट यूके के अनुसार डेविड द्वारा अगले वर्ष होने वाले विश्व कप अभियान के लिए इंग्लैंड की बुलडॉग भावना का जिक्र करने के बाद 35 वर्षीय गायिका ने अपने पति के लिए यह उपहार खरीदा था। यह कुत्ता विक्टोरिया और उनके तीन बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में रहेगा जबकि डेविड एसी मिलान में हैं। डेविड के पास पहले से दो रॉटविलर्स कुत्ते हैं।
No comments:
Post a Comment