
सुपरहिट फिल्म गरम मसाला से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा नीतू चंद्रा इन दिनों अपनी बहनजी वाली इमेज से छुटकारा पाने को बेताब है। अब उन्होंने इमेज मेकओवर करने का फैसला किया है। पिछले साल भी उन्होंने मर्दो के लिए खास तौर पर छपने वाली एक मैगजीन के लिए मॉडल कृçष्ाता गुप्ता के साथ फोटोशूट किया था, जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।
नीतू की इस बिंदासपन पर उखडे हुए लोगों ने इसे समलैंगिकता को बढाने वाला करार दिया था। हालांकि नीतू का इस पर इतना ही कहना है कि उन्हें मालूम है कि उसे क्या करना है। गरम मसाला में स्विमसूट पहनकर सुर्खियां बटोरने वाली नीतू कहती है इसी वजह से मैं गुजरी हुई बातों को ज्यादा तव”ाो नहीं देती। मेरा नियम सीधा सा है। अगर आपके पास शरीर है तो इसकी नुमाइश कीजिए।
उन्होंने कहा, इन फोटोशूट्स से पहले किसी ने मुझे नोटिस तक नहीं किया था। मेरे अच्छे काम के बावजूद बडे निर्देशकों ने मुझे साफ तौर पर कहा कि उन्हें डर है कि मैं टी-शर्ट और जीन्स पहन भी पाउंगी या नहीं। वे मुझे बहनजी समझते थे।
No comments:
Post a Comment