
दिवंगत किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के डॉक्टर पर आत्मसमर्पण का दबाव है। जैक्सन के परिजन डॉक्टर पर हत्या का मामला दर्ज करवाना चाहते है।
समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार जैक्सन के पारिवारिक वकील ब्राइन ऑक्समैन ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में इस संबंध में जानकारी दी। ऑक्समैन ने कहा कि वह जैक्सन के चिकित्सक कोनार्ड मुरी पर हत्या का मामला दर्ज करवाने की योजना बना रहे हैं। ऑक्समैन ने अपील की कि मुरी पर हत्या का मामला चलना चाहिए और उन्हें आत्मसमर्पण करना चाहिए। गौरतलब है कि पॉप स्टार माइकल जैक्सन का निधन 25 जून 2009 को हुआ था।
No comments:
Post a Comment