
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की लोकप्रियता दिन पर दिन इतनी बढती जा रही है कि हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है। पर एक बेचारी कैट आखिर कितनी फिल्में करे। पिछले दिनों सलमान ने फिल्म वीर में कैटरीना की एक हमशक्ल लडकी जरीन खान को हीरोइन बना दिया। अब जरीन खान को दो और फिल्में भी मिल गई है।
इधर एक निर्माता अनिल गोयल ने 26/11 को लेकर एक एनिमेशन फिल्म बनानी शुरू की तो उन्होंने अपने करेक्टर को कैट नाम दे डाला। वह चाह रहे थे कि उनके कैट करेक्टर को कैटरीना अपनी आवाज दे। लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। ऎसे में निर्माता ने अपने कैट करेक्टर को कैटरीना जैसा लुक दे दिया। निर्माता का कहना है कि कैट बच्चों और बडों दोनों में लोकप्रिय है। इससे कैटरीना का लुक बच्चों को भी पसंद आयेगा। कैटरीना कुछ समय पहले बार्बी डॉल के रूप में रैम्प पर उतरी थीं तो उसने सभी का दिल जीत लिया था।
No comments:
Post a Comment