
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भारत के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय साइकिल समारोह मुंबई साइक्लोथन में भाग लिया, जिसका उद्देश्य हरियाली फैलाना और साइकिल चलाकर स्वस्थ रहना था। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएसए हरक्यूलिस साइक्लोथन और सलमान खान के संगठन बींग ह्यूमन द्वारा किया गया था। 21 फरवरी, रविवार को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सलमान खान ने अपने निवास स्थान गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर गोरेगांव तक साइकिल चलाई।
इस कार्यक्रम में 7,000 लोगों ने हिस्सा लिया। सलमान ने रेस में भाग लेते हुए दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई इस दौरान उनकों पसंद करने वाले हजारों प्रशंसक जमा थे और उन सभी में सलमान को लेकर बहुत जोरदार क्रेज था। लडकियां न सिर्फ सलमान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखी बल्कि कुछ ने तो हाथ बढाकर सलमान को छूने और हाथ मिलाने का प्रयास भी किया। रेस शुरू होने से पहले सलमान ने साइकिल रेस में भाग लेने आए प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए इसके फायदे भी बताए। उन्होंने इस दौरान साइकिल रेस में भाग लेने आए बच्चों से काफी देर तक बातचीत की।
No comments:
Post a Comment