
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादूकोण अभिनेता सलमान खान के साथ काम करना चाहती है। बकौल दीपिका, मेरी सलमान के साथ काम करने की प्रबल इच्छा है। हमारी जोडी काफी पहले ही बन जानी थीं,> लेकिन दो फिल्मों में ऎसा नहीं हो पाया। यह काफी दुखद रहा। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि बडे पर्दे पर एक दिन हमारी जोडी जरूर बनेगी। फिल्म किक में सलमान के साथ दीपिका के होने की खबर है।
लेकिन दीपिका का कहना है, यह बकवास है। सच तो यह है कि मुझे इस फिल्म की पेशकश नहीं की गई। फिलहाल, 26 फरवरी को रिलीज होने वाली कार्तिक कॉलिंग कार्तिक में दीपिका फरहान अख्तर के साथ दिखाई देगी। इसके बाद अप्रैल में उनकी फिल्म हाउसफुल आएगी। जिसके डायरेक्टर है साजिद खान। लगातार व्यस्त रहने के प्रश्न पर दीपिका का कहना है, मैं काम को नौकरी की तरह नहीं लेती। शूटिंग का मैं पूरा आनंद लेती हूं। मैं वह करती हूं जिससे मुझे भरपूर खुशी और संतुष्टि मिले।
No comments:
Post a Comment