
ब्रिटिश गायिका मडोना अपनी हर चाहत को पूरा करने के लिए मशहूर रही है, लेकिन इस दफा उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई।
दरअसल, मडोना के दोस्त और डिजायनर मार्क जैकब्स ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में उनको शामिल होने से मना किया है। एक वेबसाइट के अनुसार, जैकब्स को फैशन वीक के दौरान सेलेब्रिटी कल्चर का होना थोडा खटक गया था, इसलिए उन्होंने मडोना को इसमें शिरकत करने से रोक दिया। जैकब्स ने बताया कि सेलेब्रिटीज के आने से किसी का ध्यान शो पर नहीं रहता इसलिए उन्होेने मडोना को शिरकत करने से मना कर दिया।
No comments:
Post a Comment