
निर्माता राकेश रोशन और अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिल्म कृष-2 मे हॉलीवुड फिल्म अवतार जैसा प्रभाव चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही हॉलीवुड जाकर संबंधित कंपनी से डील करेंगे।
दरअसल, जेम्स कैमरॉन की फिल्म अवतार में काफी अच्छे स्पेशल इफेक्ट्स है। इसलिए रोशन भी चाहते है कि उनकी फिल्म कृष-2 में हूबहू या उससे बेहतर इफेक्ट्स दिए जाएं। यही वजह है कि रोशन उसी कंपनी की सेवा लेना चाहते है, जिन्होंने अवतार बनाई। गौरतलब है कि राकेश रोशन फिल्म अवतार से खासे प्रभावित है। यह फिल्म इंडिया में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
एक सूत्र के अनुसार अगर राकेश की उक्त कंपनी से बात नहीं बनती है, तो वह उसी स्तर की किसी अन्य कंपनी की सेवाएं लेंगे। यह भी पता चला है कि राकेश कृष-2 को 3 डी में भी बनाना चाहते है। जाहिर है इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर 3-डी फिल्मों का जोर है।
No comments:
Post a Comment