
एक्स फैक्टर की निर्णायक चेरिल कोल को डर है कि कहीं उनका दिमाग ठप्प ना हो जाए। चेरिल का कहना है कि फुटबाल खिलाडी एश्ले कोल से अलग होने के बावजूद वो उनके बारे में ही सोचती रहती है। इसलिए उन्होने खुद को बहुत व्यस्त कर रखा है, ताकि काम के चलते उनका ध्यान बंटता रहे। लेकिन, फिर भी वो एश्ले और अपने जीवन के बारे में सोचती रहती है।
चेरिल का कहना है कि अब वक्त आ गया कि वो अपने भविष्य के बारे में सोचें। बहुत से करीबियों का तो ये भी कहना है कि एश्ले को चेरिल की तरफ से एक मौका और मिल सकता है। लेकिन, वो फुटबॉल विश्व कप तक इंतजार करेगी और सोचेन्गी कि एश्ले को जिंदगी में जगह देनी है या फिर नहीं।
No comments:
Post a Comment