
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पिछले एक दशक में अनेक फिल्मों में कई दमदार रोल किए है। लेकिन साजिद खान की फिल्म हाउसफुल में वह एक असफल व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे। वैसे ब्लू और कमबख्त जैसी फिल्मों में धारदार स्टंट दिखाने वाले अक्षय अपनी इमेज चेंज नहीं कर रहे है।
बकौल अक्षय, इस तरह की भूमिका से वह अपने एक्शन हीरो की छवि को धूमिल नहीं होने देंगे। अक्षय ने कहा कि जब वह किसी विफल आदमी का रोल करते है, तो उन्हें एक्शन रोल करने से ज्यादा मजा आता है। उन्होंने कहा, हम लडकियों को लुभाने के लिए कुछ दमदार दिखने वाली भूमिकाएं कर सकते है। हालांकि यदि हमें अपने ऊपर छोड दिया जाए तो सभी कहीं न कहीं हारे हुए होंगे। इसलिए मैं इस तरह का किरदार करना चाहता हूं।
No comments:
Post a Comment