
अभिनेत्री एंजेलिना जोली के सुबह के समय थकान महसूस करने की शिकायत से पीडत होने के बाद उनके गर्भवती होने की अफवाहें हैं।
वेबसाइट के मुताबिक एक सूत्र का कहना है, ""वह मुश्किल से ही कुछ खाती हैं... सभी कहते हैं कि ऎसा इसलिए है क्योंकि वह गर्भावस्था की शुरूआती अवस्था में हैं। सभी यही बात कर रहे हैं। किसी को भी उनके दोबारा गर्भवती होने का विश्वास नहीं हो रहा है लेकिन जो लक्षण दिख रहे हैं उनकी अनदेखी करना नामुमकिन है।"" सूत्र ने कहा, ""वह पीली प़ड गई हैं और कुछ कमजोर दिखाई देती हैं।""
No comments:
Post a Comment