
बेस बॉल खिलाडी रेगी बुश से अलग होने के ठीक एक दिन बाद ही हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्डिशियान को नया प्यार मिल गया है।
किम ने मैनचेस्टर के फुटबॉलर वेनी ब्रिज से अपने प्यार का इजहार किया है और वेनी भी किम के लिए दीवाने है। दोनों की मुलाकात मियामी के निक्की बीच क्लब पर हुई थीं और इस मुलाकात के दौरान दोनों काफी करीब आए।
एक करीबी के मुताबिक अभी ये कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन ऎसा लगता है कि किम के दिल में वेनी के लिए खास जगह है और वेनी जिसे तरह से अपना इंट्रेस्ट दिखा रही है, उससे लगता है कि दोनों काफी खुश रहेगे।
No comments:
Post a Comment