
टेलीविजन श्रृंखला "बेवाच" की अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपनी वित्तीय परेशानियों की पूरी जिम्मेदारी ले ली है।
वेबसाइट "ऎक्सेस हॉलीवुड डॉट कॉम" के मुताबिक "कैलीफोर्निया फ्रेंचाइज टैक्स बोर्ड" के अनुसार एंडरसन को 493,144 डॉलर का व्यक्तिगत आयकर देना है। यद्यपि एंडरसन आयकर चुकाने के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास कर रही हैं लेकिन फिर भी वह इस स्थिति से परेशान हैं।
वह कहती हैं, ""मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं और मैं अपनी ओर से इसे चुकाने के भरसक प्रयास कर रही हूं। मुझे किसी की देनदार होने के प्रति नफरत है। यह स्थिति मुझे परेशान कर रही है लेकिन मैं इससे निकलने के लिए सब कुछ कर रही हूं।"" बयालीस वर्षीय एंडरसन ने हाल ही में स्वीकार किया था कि वह इस स्थिति के लिए शर्मिदा हैं।
No comments:
Post a Comment