
हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्डिशियान ने अपने जीवन में कई किरदार निभाए है। लेकिन उन्हें अब तक की सबसे प्यारी भूमिका निभाने को मिली है। किम ने इंटरनेट पर अपने दोस्तों से इस बात का जिक्र किया है।
उनका कहना है कि उन्हें अपने जीवन का सबसे प्यारा किरदार निभाने को मिला है, जो कि एक आंटी का किरदार है। अपनी बहन कर्टनी के बेटे मेसन के साथ वो ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती है। किम का कहना है कि मियामी छोडने से पहले वो मेसन के साथ ही हर पल गुजारना चाहती थीं, लिहाजा वो उसे लेकर शॉपिंग करने और बीच पर भी गई। उन्होंने कहा, लॉस एंजेलिस लौटने के बाद वो सबसे ज्यादा मिस मेसन को ही रही है।
No comments:
Post a Comment