
कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान इन दिनों अपनी नई फिल्म तीसमार खां की दिन-रात की शूटिंग में व्यस्त है। फराह की एक बडी कमजोरी है अपने तीन बच्चों को वो हमेशा अपनी आंखों के सामने देखना चाहती है। यहीं वजह है कि अब वो शूटिंग के समय भी अपने बच्चों को साथ ले जाती है।
हाल ही में मुंबई से एक घंटे की दूरी पर मौजूद मालसेज घाट में तीसमार खां की शूटिंग के दौरान भी फराह के तीनों बच्चे वहां विराजमान थे। शूटिंग स्पॉट में फराह के बच्चों को देखकर फिल्म के हीरो अक्षय कुमार को भी बेटे आरव की याद सातने लगी। उन्होंने फराह कहा, उन्हें भी शूटिंग के बाद रोज शाम को मुंबई घर जाने की इजाजत दी जाए।
No comments:
Post a Comment