
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज को मशहूर पत्रिका वोग के फ्रांसीसी संस्करण का अतिथि संपादक बनाया गया है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार संपादकीय कार्यो में अधिक से अधिक वक्त देने के उदेश्य से क्रूज ने कुछ दिनों के लिए अभिनय से दूरी बना ली है।
वोग की संपादक कैरिन रोइटफेल्ड ने कहा, ""हम क्रूज के साथ काम करना चाहते थे। इस संबंध में हम अरसे से सोच रहे थे। क्या यह आवश्यक है कि हम आपको इसकी वजह बताएं...""
क्रूज ने कहा कि वह बतौर अतिथि संपादक बेहतर काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि पत्रिका ने उन्हें स्वतंत्र तरीके से काम करने की इजाजत दी है।
No comments:
Post a Comment