
फिल्म "टाइम स्टैंड्स स्टिल" में एक गर्भवती युवती का किरदार निभाने के बाद अमेरिका अभिनेत्री एलिसिया सिल्वरस्टोन मां बनने के लिए बेचैन हैं।
वेबसाइट "एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके" के अनुसार गर्भवती युवती की भूमिका में सजीवता लाने के लिए एलिसिया ने अपना वजन बढ़ाया था। फिल्म में अभिनय के दौरान उन्हें मातृत्व अनुभव हुआ। सिल्वरस्टोन कहती हैं, ""जब मैं दो साल की थी तब से एक बच्चा चाहती हूं। मैं मां बनने के लिए बेचैन हूं और अब गर्भवती होने का इंतजार नहीं कर सकती।""
No comments:
Post a Comment