
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरूख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीनों संस्करणों में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम के कप्तान सौरव गांगुली और अन्य खिलाडियों की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम का तीनों संस्करणों में कोई खिताबी जीत न दर्ज करने का उन्हें मलाल है। नाइट राइडर्स पहले दोनों संस्करणों में फिसड्डी साबित रही थी।
तीसरे संस्करण में उसका प्रदर्शन पहले के मुकाबले थो़डा बेहतर रहा लेकिन इस बार भी वह सेमीफाइनल में जाने से चूक गई। तीसरे संस्करण में उसे छठे स्थान से संतोष करना प़डा है। शाहरूख ने सोशल नेटवर्किग वेबसाइट टि्वटर पर कहा, ""इस बात का मलाल है कि हम तीन वर्षो में नाइट राइडर्स को खिताबी जीत नहीं दिला सके। टीम के खिलाç़डयों को शुभकामना देना चाहता हूं कि वे आगे जहां से भी खेलें, अच्छा खेलें। ये शानदार खिल़ाडी हैं।""
उन्होंने कहा, ""दादा (गांगुली) शानदार लय में रहे। कुछ खिलाडियों को खेलना का मौका नहीं मिला लेकिन उम्मीद है कि उनमें पहले से ज्यादा संयम और लचीलापन आया होगा। कभी-कभार कुछ चीजें अच्छी नहीं हो पाई, फिर भी सब कुछ ठीक रहा।""
No comments:
Post a Comment