
बांड गर्ल ओल्गा कुरयलेंको ने दो शादियां टूट जाने के बाद निराश होकर कहा है कि वह अब जीवनभर अकेली रहेगी। एक वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षीय ओल्गा की अब घर बसाने तथा परिवार बढाने की कोई इच्छा नहीं है।
ओल्गा ने कहा, मैं समझती हूं कि मैं जीवनभर अकेली रहूंगी। यह पूरी तरह से संभव है।
मैं अपने विकास के लिए अब कोई और बलिदान नहीं दूंगी। मैं अब अपनी इच्छाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूंगी। मॉडल से अभिनेत्री बनी ओल्गा ने कहा, मैं समझती हूं कि मैं परिवार बसाने के लिए तैयार हूं और मैं नहीं जानती कि ऎसा आगे कभी होगा।
No comments:
Post a Comment