
अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने दो कुत्तों को गोद लिया है। अप्रैल में मेक्सिको की ख़ाडी में तेल फैलने के बाद इन कुत्तों को लुइसियाना के जानवरों के आश्रयस्थल में भेज दिया गया था। एंडरसन ने जानवरों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो को नया आयाम देते हुए इन कुत्तों को गोद लिया है। एंडरसन वर्जीनिया के 50 कुत्तों को दोबारा आश्रयस्थल दिलवाने के लिए "पीपल फॉर द इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स" (पेटा) के साथ काम कर रही हैं। एंडरसन के उनके पूर्व पति टॉमी ली से दो बेटे हैं।
वह कहती हैं कि उनके बेटों को उम्मीद है कि वह पूरे 50 कुत्तों की जिम्मेदारी ले सकेंगी। ख़ाडी क्षेत्र में तेल फैलने के बाद प्रभावित इलाकों के लोगों ने अपनी नौकरियां छूटने या अन्य जगहों पर जाने की वजह से अपने पालतू जानवरों को छो़ड दिया था।
No comments:
Post a Comment