
अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अब तक अपने साथी ब्रैड पिट से विवाह नहीं किया है लेकिन वैवाहिक संस्था में उनका गहरा विश्वास है और वह कहती हैं, ""विवाह एक प्यारी चीज है।"" जोली और उनके साथी ब्रैड पिट 2005 से ही साथ हैं।
जोली कहती हैं, ""मैं मानती हूं कि विवाह एक प्यारी चीज है, मैं पूर्व में दो बार विवाह कर चुकी हूं लेकिन हमें अभी ऎसा करने की जरूरत महसूस नहीं होती।
हमारी पहले से ही साथ में एक परिवार चलाने की ब़डी प्रतिबद्धता है।"" जोली पूर्व में अभिनेता बिली बॉल थ्रॉनटन और जॉनी ली मिलर से विवाह कर चुकी हैं। पिट के साथ उनके रिश्ते के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे पर एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए दबाव बनाते हैं।
No comments:
Post a Comment