
"हैरी पॉटर" श्रृंखला की फिल्मों की अभिनेत्री एम्मा वाटसन लंदन में प्रिंस चाल्र्स के निजी शाही बगीचे में अपना नया फैशन संग्रह प्रस्तुत करेंगी। वेबसाइट "आईएमडीबी डॉट कॉम" के मुताबिक ब्रिटिश अभिनेत्री वाटसन ने ईको-फ्रेंडली फैशन ब्रांड पीपल ट्री के साथ मिलकर अपना वस्त्र संग्रह डिजाइन किया है।
लंदन में 11 सितंबर को उनके संग्रह का पूर्वावलोकन किया जाएगा। लंदन के शाही महल में 12 दिन तक "ए गार्डन पार्टी टू मेक ए डिफरेंस" उत्सव का आयोजन होगा। इस उत्सव में फैशन शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और लजीज व्यंजनों का भी प्रदर्शन होगा।
No comments:
Post a Comment