
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ड्रयू बेरीमोर का कहना है कि अपने मित्र जस्टिन लांग के साथ फिल्म "गोइंग द डिस्टेंस" में काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा।
बेरीमोर और लांग एक फिल्म में एक दंपति की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों का मानना है कि उनकी निजी जिंदगी के संबंधों के कारण फिल्म में पति-पत्नी का किरदान निभाने में काफी सहायता मिली है। बेरीमोर कहती हैं, ""मैं सोचती हूं कि ऎसे लोगों के साथ काम करने का अनुभव काफी शानदार होता है जिनसे आप पहले ही भावनात्मक रूप से जु़डे हुए हों।""
No comments:
Post a Comment