
फिल्म पीपली लाइव में नत्था की भूमिका निभाने वाले ओमकार दास अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म लव आजकल से बहुत पसंद करते हैं। बस तभी से वे दीपिका से मिलना चाहते थे। ओमकार ने आमिर खान से कहा कि वह दीपिका से मिलता चाहते है। आमिर के कहने पर दीपिका ने मुंबई के महबूब स्टूडियों में ओमकार से मिलकर उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी। लेकिन तब उन्हें दीपिका का नाम नही पता था और उन्होंने गलती से दीपिका की जगह कैटरीना कह दिया।
आमिर कुछ समझ नही पाए क्योंकि लव आजकल में तो दीपिका ने काम किया था न कि कैटरीना ने बाद में आमिर को समझ में आया कि ओमकार कैटरीना से नही दीपिका से मिलना चाहते है। आमिर की पत्नी किरण राव ने आमिर की गैर मौजूदगी में नत्था को दीपिका को मिलावाया।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुलाकात कर ओमकार दास की खुशी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने दीपिका को उपहार भी दिया। गौरतलब है कि पीपली लाइव कहानी है नत्थु नाम के एक किसान की, जो पीपली गांव में रहता है और जिसने सरकार से कर्ज ले रखा है। अब जैसा की आम किसानों के साथ होता है, नत्थू इस कर्ज को चुका नहीं पा रहा है। और अगर उसने यह कर्ज नहीं चुकाया तो सरकार उसकी जमीन पर कब्जा कर लेगी। दूसरी और सरकार उन किसानों के घरवालों को मुआवजा बांट रही है, जिन्होंने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है। अब नत्थु सोचता है कि अगर वह भी खुदकुशी कर ले, तो उसके परिवार को थोडा बहुत पैसा मिल जाएगा और उनके कुछ दिन अच्छे से गुजर जाएंगे।
No comments:
Post a Comment