
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां पिछले कुछ वर्षा से लगातार फर्जी एमएमएस की शिकार होती रही है। झूठे वीडियो क्लिपिंग उनकी परेशानी का सबब बने हैं। इन दिनों सोहा अली खान भी ऎसी ही परेशानी से गुजर रही हैं। एक फर्जी एमएमएस उनकी परेशानी का कारण बना हुआ है। यह एमएमएस एक ब्यूटी सैलुन में कथित रूप से सोहा द्वारा वेक्सिंग कराए जाने का है।
वीडियो में सोहा जैसी दिखने वाली लडकी को वेक्सिंग के लिए तैयार होते तौलिये में एवं निर्वस्त्र दिखाया गया है तथा वेक्सिंग करने वाली लडकी के साथ बोल्ड बातचीत भी है। इसी प्रकार के बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना की बहन भी सेक्स एमएमएस बनाया गया था जिसे लेकर अभिनेता सलमान खान व कैटरीना कैफ के व्यक्तिगत जीवन में भूचाल आ गया था। बॉलीवुड में ऎसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है, जिनमें अभिनेत्रियों को गलत तरीके से एमएमएस बनाकर मार्केट में उतारा गया। इनमें करीना कपूर से लेकर प्रिटी जिंटा के साथ मल्लिका शेरावत तक का नाम भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment