अभिनेत्री लिंडसे लोहान को 90 दिन की जेल की सजा मिली थी लेकिन यदि उन्होंने जेल के कायदे-कानून का सही ढंग से पालन किया तो उन्हें केवल दो सप्ताह बाद रिहा किया जा सकता है।
लोहान ने पैरोल के उल्लंघन के चलते मिली 90 दिन की सजा के लिए मंगलवार को "लिनवुड करेक्शनल फैसिलिटी" में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था। लास एंजेलिस के शेरिफ (कानून लागू करने वाला प्रमुख अधिकारी) के प्रवक्ता स्टीव व्हाइटमोर ने खुलासा किया कि लोहान को केवल 13 दिन की सजा के बाद छो़डा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह जेल प्रणाली की नीति है कि अहिंसक अपराधियों को जेल में भी़ड न बढ़े इसलिए जल्दी रिहा कर दिया जाए। लोहान के एक या दो अगस्त को रिहा होने की उम्मीद है।
Thursday, July 22, 2010
दो सप्ताह में रिहा हो जाएंगी लोहान!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment