Saturday, September 25, 2010

डायटिंग के लिए दिन में तीन बार भोजन करें

eat three times in a day for dieting


शरीर से मोटापा और अतिरिक्त चर्बी घटाने के लिए दिन में तीन बार खाना ज्यादा बेहतर उपचार है। जी हां चौंकिए मत इंडियाना के परद्यू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि निम्न कैलोरी और उच्चा प्रोटिन डायट पर चल रहे मोटे व्यक्ति दिन में छह की जगह तीन बार भोजन करने पर ज्यादा संतुष्ट और भूखा महसूस करते हैं। इस शोध के अनुसार डायटिंग करने वाले लोगोे को दिन में कई बार थोडा-थोडा भोजन करने की जगह तीन बार भोजन करना चाहिए।

कैंसर का पता लगाने में मेमोग्राम ज्यादा प्रभावी नहीं

cancer


महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर का पता लगाने में सहायक मैमोग्राम परीक्षण अब अपेक्षा से कम कारगर साबित हो रहे हैं। साप्ताहिक पत्रिका "न्यू इंग्लैंड जर्नल" में प्रकाशित एक शोध में बताया गया है कि स्तन कैंसर का पता लगाने में मैमोग्राफी अब कम प्रभावी साबित हो रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंक़डों के मुताबिक महिलाओं में मैमोग्राफी परीक्षण के बाद 50 वर्ष से अधिक की महिलाओं की मृत्यदर में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई। समाचार पत्र ने "डेली मेल" ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हालांकि नवीनतम समीक्षा में मैमोग्राफी के बाद होने वाले स्तन कैंसर में कमी आई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इसके लाभ को निराशाजनक कहा जा सकता है। नार्वे के अनुसंधान दल ने अपने शोध में 50 से लेकर 69 वर्ष की महिलाओं को चुना, जिन्होंने स्तन कैंसर की जांच के लिए नियमिकत रूप से मैमोग्राफी का सहारा लिया था। शोध में पाया गया कि इस दौरान मैमोग्राफी परीक्षण के बाद पहले के मुकाबले स्तन कैंसर से मरने वालों की संख्या में 10 फीसदी की कमी आई। वैसे रिपोर्ट में बताया गया है कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के महिलाओं में मैमोग्राफी परीक्षण कारगर साबित हो रहा है। ओस्लो विश्वविद्यालय अस्पताल के शोधकर्ता प्रमुख मेटे कालगेर ने बताया, ""हालांकि यह सच है कि मृत्युदर में कमी आई है, लेकिन यह उम्मीद से कम है।""

ऑस्कर में भारत की नुमांइदगी विशेष सम्मान की बात : आमिर

peepli live is india entry at oscars


आमिर खान की "पीपली लाइव" भारत की ओर से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए आधिकारिक तौर पर भेजी जाने वाली फिल्म के रूप में चुन ली गई है। आमिर कहते हैं कि ऑस्कर पुरस्कारों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए विशेष सम्मान की बात है। आमिर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा है, ""जब मैंने सुना कि "पीपली लाइव" ऑस्कर में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई है तो मुझे वास्तव में बहुत खुशी हुई। मेरे लिए वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से विशेष सम्मान की बात रही है और "फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया" (एफएफआई) ने मुझे यह अवसर दिया इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।"" "पीपली लाइव" किसानों की आत्महत्या पर एक राजनीतिक व्यंग्य है। यह पूर्व पत्रकार अनुशा रिज्वी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। आमिर ने कहा है कि वह अनुशा और फिल्म से जु़डे सभी लोगों को बधाई देते हैं। ऎसा तीसरी बार हुआ है कि ऑस्कर पुरस्कारों में भेजने के लिए एफएफआई ने एक ऎसी फिल्म चुनी है जो किसी न किसी तरह से आमिर जु़डी है। सबसे पहले 2001 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म "लगान" का ऑस्कर में विदेशी फिल्मों के वर्ग में अंतिम पांच सर्वश्रेष्ठ फिल्मों चयन हुआ था। आमिर इस फिल्म के मुख्य अभिनेता थे। वैसे इस फिल्म को पुरस्कार नहीं मिल सका था और "नो मैंस लैंड" ने बाजी मार ली थी। वर्ष 2008 में आमिर के निर्देशन में बनी और उनके अभिनय से सजी फिल्म "तारे जमीन पर" ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजी गई थी लेकिन यह फिल्म अंतिम पांच में जगह नहीं बना सकी थी।

जूलिया को पसंद है भारतीय भोजन : रूशिता

julia


पिछले साल भारत में "ईट प्रे लव" की शूटिंग के लिए यहां आईं हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबट्र्स को चावल, चपाती, आलू-गोभी और मटर-पनीर जैसा भारतीय भोजन करते देखना लोगों को आश्यचर्यचकित कर देता था। फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री रहीं रूशिता सिंह कहती हैं कि जूलिया को भारतीय भोजन तो पसंद था लेकिन वह प्याज नहीं खाती थीं। रूशिता ने बताया, ""उन्हें चिकन बहुत पसंद था और उन्हें भारतीय भोजन भी बहुत अच्छा लगता था। वास्तव में जब हम शूटिंग करते थे तो वह मटर-पनीर, चावल जैसी चीजें खाती थीं।"" फिल्म में रूशिता ने जूलिया की भारतीय मित्र तुलसी की भूमिका की है। वह कहती हैं, ""हम फिल्म से जु़डे लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया भोजन ही लेते थे लेकिन उसमें प्याज होती थी और यह बहुत मुश्किल होता था क्योंकि न तो वह और न मैं इसे सहन कर सकते थे।"" रेयान मर्फी के निर्देशन में बनी "ईट प्रे लव" एलिजाबेथ गिल्बर्ट के इसी नाम से लिखे गए यात्रावृतांत पर आधारित है। फिल्म में जूलिया ने गिल्बर्ट की भूमिका निभाई है जो भोजन के लिए इटली, आध्यात्म के लिए भारत और प्रेम के लिए इंडोनेशिया की यात्रा करती हैं। यह फिल्म अमेरिका में 13 अगस्त को प्रदर्शित हो चुकी है जबकि भारत में आठ अक्टूबर से इसका प्रदर्शन होगा। फिल्म का कुछ हिस्सा हरियाणा के पटौदी के आश्रम हरि मंदिर में फिल्माया गया है। रूशिता ने बताया कि फिल्म के लिए ऎसी जगह की जरूरत थी जहां कोई परिवर्तन न करना प़डे और सब कुछ वास्तविक दिखे इसलिए पटौदी का मंदिर इसके लिए बिल्कुल सही था।

मैं अब भी संघर्ष कर रहा हूं: आर्य

arya babbar

अभिनेता आर्य बब्बर को अपने माता और पिता के मशहूर कलाकार होने के बावजूद फिल्मी दुनिया में पांव जमाने के लिए क़डा संघर्ष करना प़डा। अभिनेता-राजनेता राज बब्बर और थियेटर कलाकार नादिरा जहीर बब्बर के बेटे आर्य कहते हैं कि वह अब तक संघर्षरत हैं। आर्य ने> कहा, ""यह कहना गलत होगा कि मैं अपनी भूमिकाओं का चुनाव करता था। सच यह है कि मेरे पास काम नहीं था। मैं फिल्में पाने के लिए संघर्ष करता था। वैसे मधुर भंडारकर की फिल्म "जेल" करने के बाद से स्थितियों में थो़डा सुधार हुआ है।"" उन्होंने कहा, ""ऎसा पहली बार हो रहा है कि मैं लगातार तीन फिल्मों में काम कर रहा हूं। इनमें फरहा खान की "तीस मार खां", "रेडी" और एक अन्य फिल्म हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे इसी तरह काम मिलता रहे। मैं बहुत काम करना चाहता हूं।"" उन्होंने कहा, ""कुछ अभिनेता ऎसे हैं जिन्हें बहुत जल्दी प्रसिद्धी मिल गई तो अक्षय कुमार, सैफ अली खान जैसे कुछ ऎसे कलाकार भी हैं जिन्हें सफलता की सीढि़यां चढ़ने में थो़डा समय लगा। वैसे अब वे अच्छी पारियां खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं उन्हीं में से एक हूं।"" वह दिल्ली के ऑस्फोर्ड बुकस्टोर में अपनी किताब "पुष्पक विमान" के विमोचन के लिए आए थे। आर्य ने अमृता राव के साथ राज कंवर की फिल्म "अब के बरस" से करियर की शुरूआत की थी। बाद में उन्होंने "गुरू" और "चमकू" में भी अभिनय किया लेकिन भंडारकर की फिल्म "जेल" से उन्हें सराहना मिली।

गत्ते के डिब्बे में सोई थी कैमरन की बिटिया

david cameron

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को उस समय अपनी नवजात बच्ची को गत्ते के डिब्बे में सुलाना प़डा था जब छुटि्टयों के दौरान समय से पहले ही उसका जन्म हो गया। उस समय कैमरन के पास अपनी नन्ही राजकुमारी को सुलाने के लिए पालना नहीं था। कैमरन कहते हैं कि जब पिछले महीने अचानक फ्लोरेंस का जन्म हुआ तो वह हतप्रभ रह गए थे तब उनकी ब़डी बेटी, छह वर्षीय नेंसी ने उनकी छोटी बेटी के लिए गत्ते का एक डिब्बा बनाया।
कैमरन कहते हैं, ""जब हम कॉर्नवॉल में थे उस समय हमारे पास पालना नहीं था तब नेन्सी ने गत्ते का एक डिब्बा बनाया और उसे सजाया और वह अब भी गत्ते के डिब्बे में ही सोती है।"" कैमरन कहते हैं कि वह यह कह सकेगी कि डाउनिंग स्ट्रीट में उसे एक गत्ते के डिब्बे में पाला गया।

100 रूपए के लिए सांप को खाया

for rupees 100 ate snake

अगर आपको शर्त लगाने की बुरी आदत है तो जरा सावधान हो जाइए की कही ऎसी शर्त न लगा बैठे जिससे आपकी जान खतरे में पड जाए। भारत के हिस्से में एक आदमी ने मात्र 100 रू. के लिए एक खतरनाक सांप को खाकर अपनी जान खतरे में डाल दी। हुंआ यू कि सूरत में रहने वाले 35 वर्षीय एक अधेड ग्रामीण जावेर राठौड ने एक सांप को पीट-पीटकर मार डाला और अपने एक दोस्त के उकसाने पर मात्र 100 रू. की शर्त के लिए उसे खा लिया। गांव वालों ने उसे तुंरत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, आश्चर्य की बात यह है कि जब डॉक्टर उस व्यक्ति का चैकअप कर रहे थे तब वह अपने शर्त जीतने की बात पर खुश था, डॉक्टरों के अनुसार राठौड साहब काफी भाग्यशाली थे जिन्हें समय रहते पेट से जहर निकालकर बचा लिया गया।

Friday, September 24, 2010

मेघना की फिल्म में नजर आ सकते हैं अभिषेक और जॉन

meghna might look in the film abhishek and john


फिल्म "दोस्ताना" में समलैंगिक जो़डे का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चान और जॉन अब्राहम एक बार फिर से साथ नजर आ सकते हैं। उभरती फिल्मकार मेघना गुलजार की आगामी फिल्म "मिलते हैं" में दोनों को साथ रखने की कोशिशें चल रही हैं।

फिल्म के निर्देशक अभिषक के संपर्क में हैं जबकि निर्माता संजय गुप्ता फिल्म में जॉन को रखने के सिलसिले में उनसे संपर्क साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक इस प्रस्ताव को नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली विद्या बालन और खुद मेघना ने उनसे बात की है। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक की मां जया बच्चान और मेघना के पिता गुलजार ने एक साथ फिल्मी परदे पर काफी लम्बा सफर तय किया है। जया जहां गुलजार को भाई मानती हैं वहीं अभिषेक मेघना को बहन की तरह मानते हैं। अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म "पा" में अभिषेक के साथ अभिनय किया था। विद्या ने फिल्म में अभिनय को लेकर अपनी सहमति दे दी है। मेघना ने कहा,""हां, यह सच है कि फिल्म में काम करने को लेकर जॉन से मिली हूं। इस बारे में और अधिक नहीं बता सकती। अभिषेक मेरे लिए बहुत प्रिय है। हालांकि इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है।""

जोली का खत पाकर चौंक गई थीं एनिस्टन

angelina jolie letter to jennifer


अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन उस समय चौंक गईं जब उन्हें अभिनेत्री एंजेलिना जोली का भेजा एक खत मिला। जोली एनिस्टन के पूर्व पति ब्रैड पिट के साथ रहकर अपने छह बच्चो पाल रही हैं।
जोली अपने व एनिस्टन के बीच पिट को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद को समाप्त करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने उन्हें यह खत लिखा था। वेबसाइट "शोबिज स्पाय डॉट कॉम" के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि जोली अपने जीवन में नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाह्ती थीं और वे एनिस्टन के साथ अपनी दुश्मनी दूर करना चाहती थीं। सूत्र ने कहा कि जोली को खत भेजने के लिए बहुत हिम्मत जुटाना प़डी लेकिन अंतत: उन्होंने ऎसा किया। एनिस्टन खत खोलने पर चकित रह गईं। उन्हें लगा था कि किसी ने उनके साथ शैतानी की है। बाद में जब एनिस्टन ने खत पढ़ा तो वह जोली से बहुत प्रभावित हुई थीं।

मैचेट में जेसिका ने दिए न्यूड सीन

jessica-alba

हॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री जेसिका अल्बा ने फिल्म मैंचेट के लिए न्यूड सीन दिया है। इससे पहले अल्बा ने कभी भी न्यूड सीन नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार इस एक्शन फिल्म में रार्बट डे नीरो, स्टीवन सीगल और लिंडसे लोहान भी हैं। फिल्म के एक दृश्य में अल्बा को स्त्रान करते दिखाया गया है। इससे पहले 29 वर्षीय अल्बा ने कहा था कि वे सेक्सी कपडे पहन सकती हैं लेकिन न्यूड सीन नहीं दे सकतीं।

ब्रिटिश कॉलेज में बुर्के पर प्रतिबंध

british-college-burqa-ban


ब्रिटेन के एक कॉलेज में बुर्का पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुस्लिम समुदाए के नेताओं ने कॉलेज के इस फैसले की आलोचना की है।

समाचार पत्र "द सन" के मुताबिक लंकाशायर स्थित बर्नले कॉलेज का कहना है कि सुरक्षा कारणों से सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और बाहरी लोगों को उनके चेहरे को किसी भी तरह से छुपाने वाली वस्तु हो हटाना जरूरी होगा। कॉलेज ने चेहरे को ढकने वाली हर चीज पर प्रतिबंध लगा दिया है, यहां तक कि हेलमेट पहनने की भी इजाजत नहीं दी है। सामुदायिक नेता कॉलेज के इस फैसले से नाराज हैं। मस्जिदों की लंकाशायर परिषद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद कुरैशी का कहना है, ""वहां मानवाधिकार के मुद्दों को दांव पर लगाया जा रहा है। लोगों का वह जो चाहें वह पहनने का अधिकार है।"" उन्होंने कहा, ""मुझे लगता है कि बुर्के पर पूरी तरह से प्रतिबंध ज्यादती है। इसमें कुछ ढील होना चाहिए।"" परिषद के सदस्य वाजिद खान ने कहा, ""लोगों को उनके विश्वास से जु़डी चीजें पहनने देनी चाहिए।"" कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया, ""शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों और यहां आने वाले मेहमानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।""

शादी के परिणय सूत्र में बंधेंगे कुत्ता-कुतिया

marriage of dog and bitch

ब्रिटेन में एक कुत्ता और कुतिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी समारोह एक पशुशाला में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ग्रेहाउंड कुत्ते-कुतिया का शादी समारोह गॉडमेनचेस्टर की वुड ग्रीन नामक पशुशाला में आयोजित होगा। इस अनोखी शादी में दुल्हा-दुल्हन के दोस्त, पशुशाला के कर्मचारी और आमजन शामिल होंगे। इस अनोखी शादी को पादरी गेल लीस निकाहनामा पढ़कर संपन्न कराएंगे। दुल्हन बनी कुतिया का नाम जोए है और वह अपनी शादी में एक शानदार गाउन पहने नजर आएंगी।

मनोज कुमार का सम्मान

Manoj Kumar

तीन दशक से भी लंबे समय तक भारतीय सिनेमा से जु़डे रहे अपने समय के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार को 12वें मुम्बई फिल्म महोत्सव में "लाइफटाइम एचीवमेंट" पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

"मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज" (एमएएमआई) द्वारा 21 से 28 अक्टूबर तक आयोजित इस महोत्सव में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। तिहत्तर वर्षीय कुमार ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है, ""मैं यह पुरस्कार मिलने से बहुत खुश हूं। यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि ऑस्कर।"" कुमार को उनकी "उपकार", "पूरब और पश्चिम" और "क्रांति" जैसी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें अभिनय और निर्देशन प्रतिभा के लिए पद्मश्री और दादा साहब फाल्के सहित कई अन्य सम्मान भी मिल चुके हैं। कुमार ने "रोटी कप़डा और मकान", "सन्यासी", "दस नंबरी" जैसी कई अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है। उनकी अंतिम फिल्म "मैदान-ए-जंग" थी जो 1995 में प्रदर्शित हुई थी।


कैमरा फोन से बनाई दुनिया की सबसे छोटी फिल्म

camera phone helps create world smallest movie

एक कैमरा फोन और एक माइक्रोस्कोप की मदद से दुनिया की सबसे छोटी फिल्म बनाई गई है। मात्र नौ मिलीमीटर लंबाई की विश्व की सबसे छोटी गुç़डया, इस रोमांच से भरी एनिमेशन फिल्म डॉट की हीरो है।

वालेस और ग्रोमिट ("आर्डमैन एनिमेशन्स" के निक पार्क द्वारा बनाई गईं ब्रिटेन की चार एनिमेशन फिल्मों के मुख्य किरदार) के निर्माणकर्ता आर्डमैन ने "डॉट" नाम से यह फिल्म बनाई है। नोकिया के "एन 8" स्मार्टफोन से यह फिल्म बनाई है। दुनिया की सबसे छोटी फिल्म होने की वजह से "डॉट" का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है। समाचार पत्र "डेली मेल" के मुताबिक फिल्म में डॉट खुद को एक ऎसी दुनिया में पाती है जहां सब कुछ ब़डा-ब़डा है। उसे पर्दे के बाहर अपने बायीं ओर से एक आवाज आती हुई सुनाई देती है। अचानक वह देखती है कि वह जहां ख़डी है वह जगह तेजी से बिखरती जा रही है। डॉट अपनी जिंदगी बचाने के लिए भागती है, फूलों पर कूदती है यहां तक कि एक मक्खी को पक़डकर उसके साथ भी उ़डती है। इस फिल्म को बनाने में "एन 8" फोन से जु़डे सेलस्कोप माइक्रोस्कोप और उसके 12एमपी कैमरे का इस्तेमाल किया गया।


Thursday, September 23, 2010

ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी ढाका की थर्ड पर्सन

third person

निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म "थर्ड पर्सन सिंग्युलर नंबर" को बांग्लादेश की ओर 83वें ऑस्कर पुरस्कारों की विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के वर्ग में प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। इस फिल्म का पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण कोरिया में आयोजित 14वें पुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर हुआ था। नीदरलैंड के रोटरडम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, इटली के मिलान में आयोजित 20वें अफ्रीकी-एशियाई-लातिन फिल्म महोत्सव और आस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड में भी इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ था। सैय्यद मंजूरूल इस्लाम के उपन्यास "टिन पार्बर जिबॉन ओ किच्चाू बास्तब केस स्टडी" पर आधारित यह फिल्म आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक कैदी, उसकी पत्नी और एक गायक के बीच अंतर्सम्बंधों की कहानी है। समाचार पत्र "डेली स्टार" के मुताबिक यह फिल्म एक प्रश्न उठाती है कि क्या एक महिला खुद के बल पर हमारे समाज में एक सम्मानपूर्ण जीवन जी सकती है।

छोटे भाई की तरह हैं जस्टिन: गोमेज

selena gomez

गायिका सेलीना गोमेज ने कहा है कि गायक जस्टिन बेइबर उनके भाई की तरह हैं और ऎसे में वह जस्टिन के साथ प्रेम संबंध के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। गायक निक जोन्स और "ट्वाइलाइट" के अभिनेता टेलर लाउटर्म के साथ प्रेम संबंध खत्म करने वाली 18 वर्षीया गायिका-अभिनेत्री गोमेज ने कहा कि वह 16 वर्षीय जस्टिन के साथ प्रेम संबंध नहीं बना सकतीं क्योंकि यह काफी अजीब लगेगा। वेबसाइट "फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके" ने गोमेज के हवाले से लिखा है, ""ओह मेरे भाई! वह काफी छोटा है। नहीं, वह मेरे छोटे भाई जैसा है। उससे प्रेम संबंध रखना ब़डा अजीब लगेगा।""

Wednesday, September 22, 2010

"पाकीजा" बनेंगी कैट

Katrina Kaif

फिल्म "तीस मार खां" में एक कव्वाली के लिए कैटरीना कैफ "पाकीजा" स्टाइल की मीना कुमारी बनने वाली हैं। कैटरीना इस गाने में सलमान खान और अक्ष्य कुमार के साथ दिखेंगी। सलमान की इस गाने में विशेष भूमिका है। फिल्म की निर्दशक फरहा ने बताया कि कैटरीना इस गाने में "पाकीजा" की "मीना कुमारी" दिखेगी। फरहा ने कहा कि कैटरीना इस कव्वाली में बिल्कुल अलग रूप में दिखेंगी। जहां अक्षय और सलमान इन गाने में मौज-मस्ती करते दिखेंगे, वहीं कैटरीना लोगों को आर्यचकित कर देगी।
उन्होंने कहा कि यह कव्वाली मुंबइया स्टाइम में होगी क्योंकि इसमें मसाला मिक्स भी डाला गया है। कई डांस रिएलिटी शो में जज की भूमिका निभा रही फरहा ने कहा कि क्या आपको लगभग 50 साल पहले बनी फिल्म "बरसात की रात" की कव्वाली में "ये इश्क इश्क है इश्क इश्क" याद है। ये कव्वाली आज भी नई लगती है हमारी कव्वाली बिल्कुल वैसी नहीं है, लेकिन कुछ-कुछ वैसी ही है।

Monday, September 20, 2010

रंगमंच पर लौटना पसंद करूंगा : शाहरूख

Shahrukh Khan

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने एक रंगमंच कलाकार के बतौर अपने करियर की शुरूआत की थी। बीते हुए दिन उन्हें अब भी याद आते हैं। शाहरूख कहते हैं कि वह रंगमंच पर वापसी करना और लोगों के सामने सीधी प्रस्तुति देना पसंद करेंगे।
उन्होंने यहां रविवार शाम किंगडम ऑफ ड्रीम्स में नौटंकी महल की शुरूआत के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ""मैंने रंगमंच से अपने करियर की शुरूआत की थी, इसके बाद टेलीविजन पर अभिनय किया और फिर फिल्मों में आया। हम कमानी सभागार में नाटक करते थे, उस समय इसे ब़डे थियेटरों में से एक माना जाता था। यदि एक मौका मिले तो मैं मंच पर लौटना और दर्शकों के सामने सीधी प्रस्तुति देना पसंद करूंगा। मुझे लोगों से सीधा संपर्क पसंद है।"" शाहरूख गु़डगांव स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स के वैश्विक ब्रांड एम्बेस्डर हैं। उन्होंने कहा, ""मैं यह कहना चाहता हूं कि हम थियेटर में जो भी करते हैं, उसे दूसरे दर्जे का नहीं मानना चाहिए या उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें कम से कम छह से सात महीने का समय देना चाहिए और फिर गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुति देनी चाहिए। पश्चिम में फिल्म अभिनेताओं को जब भी मौका मिलता है तो वे थियेटर के प्रति समर्पित रहते हैं। हमें यहां भी वैसे ही समर्पण की आवश्यकता है।"" किंगडम ऑफ ड्रीम्स 5.66 एक़ड क्षेत्र में फैला एक मनोरंजन केंद्र है। यहां बॉलीवुड के संगीत नाटकों का मंचन होता है। यहां खान-पान की भी अच्छी व्यवस्था है।

मुझे बहुत आगे जाना है : रणबीर

Ranbir Kapoor

"अंजाना अंजानी" के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अभिनेता रणबीर कपूर की बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चान से तुलना करते हैं। दूसरी ओर रणबीर इस बात से जरा भी इत्तेफाक नहीं रखते और कहते हैं कि अभी उन्हें फिल्मों की दुनिया में बहुत लंबा रास्ता तय करना है। रणबीर और अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा ने सिद्धार्थ की फिल्म "अंजानी अंजानी" में अभिनय किया है। यह फिल्म 24 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। सिद्धार्थ इससे पहले "बचना ए हसीनों" में रणबीर के साथ काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि रणबीर में अमिताभ के पदचिन्हों पर चलने और एक "संपूर्ण हिंदी फिल्म हीरो" बनने की क्षमता है।
रणबीर ने कहा, ""आप किसी और के करियर के रास्ते पर नहीं चल सकते या आपकी ख्याति किसी और खासकर अमिताभ जैसी नहीं हो सकती क्योंकि उनके जैसे लोग जीवन में एक बार आते हैं।"" उन्होंने कहा, ""मैंने अभी शुरूआत की है। मुझे सिर्फ ढाई साल हुआ है, मैंने छह फिल्में दी हैं और अभी मुझे बहुत लंबा रास्ता तय करना है और आप अगले सुपरस्टार हैं जैसी टिप्पणियां मुझे प्रभावित नहीं करतीं।
मैं बहुत नया हूं। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। मुझे सबसे पहले और फिल्में करके, ज्यादा निर्देशकों के साथ काम कर और खुद में सुधार लाकर फिल्मोद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करनी है।"" "अंजाना अंजानी" रणबीर की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा के साथ पहली फिल्म है। रणबीर को उनके कपूर खानदान से होने का गर्व है लेकिन वह अपने परिवार के नाम पर अपनी जगह नहीं बनाना चाहते हैं। वह कहते हैं, ""मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक ऎसे परिवार का हिस्सा हूं जिसका 80 साल पहले से भारतीय सिनेमा से नाता रहा है और आज भी जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी भी है कि मैं इसकी ख्याति को आगे ले जाऊं। वैसे में अपने परिवार के नाम पर आगे नहीं बढ़ना चाहता। मैं अपने लिए नाम कमाना चाहता हूं।""

मेरे पिता सबसे मजबूत व्यक्ति थे : शाहरूख

Shahrukh Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान अपने पिता ताज मोहम्मद खान को एक मजबूत व्यक्ति करार देते हुए कहा है कि उनके निधन के 30 साल बाद भी वह उन्हें बेहद याद करते हैं।
सोशल नेटवर्किग वेबसाइट "टि्वटर" पर रविवार को 44 साल के शाहरूख ने लिखा है, ""30 साल पहले इसी दिन मेरे पिता का निधन हुआ था। मैं उन्हीं की तरह एक नम्र और हंसमुख स्वभाव का पिता बनना चाहता हूं। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं।"" शाहरूख के पिता की मौत कैंसर से हुई थी। उन्होंने लिखा है, ""जब समस्याओं से घिरा होता हूं और जब ताकत की जरूरत होती है तो मैं सोचता हूं कि पिता जी होते तो सब ठीक हो जाता। मेरे पिता बेहद मजबूत और सबसे खूबसूरत व्यक्ति थे। उनकी आंखे और मुस्कान यह वादा करती थीं कि वह हमेशा रहेंगी।"" सुपरस्टार ने गौरी से शादी की है और उनके दो बच्चो बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। शाहरूख ने अपने प्रशंसकों से हफ्ते में एक बार अपने पिता को गले लगाने का आग्रह किया है।

जल्द मनाएंगे दबंग की सफलता का जश्न : अरबाज

Salman Khan

सलमान खान अभिनीत फिल्म "दबंग" को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता अरबाज खान बहुत जल्द जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं।
अरबाज ने बताया,""फिल्म "दबंग" की सफलता पर हम लोग बहुत जल्द जश्A मनाने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं है। इस जश्A में सभी दोस्तों और सहयोगियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस सफलता पर हम अपनी खुशी बांटना चाहते हैं।"" अनुराग कश्यप के भाई और नवोदित निर्देशक अभिनव कश्यप की पहली फिल्म "दबंग" में अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया है। फिल्म "दबंग" की सफलता सिर्फ अरबाज के लिए खुशी की बात नहीं है बल्कि उनके परिवारवालों के लिए भी एक बहुत ब़डी उपलब्धि है। फिल्म को मिल रही सफलता पर अरबाज ने कहा,""इस खुशी को मैं बयां नहीं कर सकता। सचमुच यह एक सपने जैसा है।""

चुनौती भरा काम पसंद करती हैं प्रियंका

Priyanka Chopra

बॉलीवुड में खास जगह बना चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा का कहना है कि वह रोजाना एक जैसा काम कर ऊब जाती हैं, इसलिए उन्हें चुनौती भरा काम करना पसंद है।
एक टेलीविजन चैनल पर "फियर फैक्टर-खतरों के खिल़ाडी-3" को पेश करने वालीं प्रियंका ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में बताया, ""मैं रोजाना एक ही जैसा काम करने से ऊब जाती हैं। इसलिए कुछ अलग करती हूं जिससे अभिनय में नयापन आ जाता है।
उन्होंने बताया कि जब आप को चुनौती मिलती है तो आप बेहतर करना चाहते हैं। चुनौतीपूर्ण काम से मिली सफलता की खुशी बहुत ज्यादा होती है। ऎसा काम करना उनकी महत्वकांक्षा रही है।"" इस कार्यक्रम की शूटिंग ब्राजील में की गई है। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रेंगने वाले जीवों के साथ ही पानी और हवा में चुनौतीपूर्ण करतब दिखाने होते हैं। अभिनेत्री यहां "किंग्डम ऑफ ड्रीम्स" में अपनी अगली फिल्म "अंजाना अंजानी" के प्रचार के लिए आई थीं। उनके साथ फिल्म के अभिनेता रणवीर कपूर भी थे। यह फिल्म 24 सितंबर को प्रदर्शित होनी है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो अजनबी लोगों की कहानी है।
अपने जीवन की परेशानियों से तंग आकर दोनों एक स्थान पर आत्महत्या करने जाते हैं, जहां दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हो जाती है। प्रियंका ने बताया, ""इस फिल्म की सबसे ब़डी खासियत है कि इससे यह संदेश मिलता है कि किसी को भी आत्महत्या नहीं करनी चाहिए। आप को नहीं पता कि आपका जीवन कब बदल जाएगा। इसलिए खुद को एक और मौका देना चाहिए।"" प्रियंका ने कहा, ""जब आप फिल्मी दुनिया में कदम रखते हैं और आपको जानने वाला यहां कोई नहीं होता तो आपको किसी से मदद भी नहीं मिलती। यहां पहचान केवल आपके काम से बनती है।"" अभिनेत्री ने बताया कि नंबर एक कहलाना काफी अच्छा लगता है। इसके लिए वह क़डी मेहनत करती हैं। उन्होंने बताया कि वह एक मध्यवर्गीय परविार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सेना में अधिकारी हैं। आज वह अपनी तरक्की से काफी खुश हैं।

कैटरीना के बॉडीगार्ड के रूप में नजर आएंगे सलमान

Salman-Katrina

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोडी रही कैटरीना और सलमान की जोडी ने लंबे समय से चल रही ब्रेकअप की खबरों पर ब्रेक लगा दिए हैं। सूत्रों के अनुसार सलमान और कैटरीना के बीच बातचीत से समझौता हो गया है और दोनों फिर एक साथ हो गए हैं। अगले साल ईद पर सलमान और कैटरीना की फिल्म आ रही है जिसका नाम बॉडी गार्ड है। यह फिल्म अलवीरा की है।
अलवीरा शुरू से ही इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना को लेना चाहती थीं। अब कैटरीना ने भी इस फिल्म मेंकाम करने के लिए हामी भर दी है। इसके अलावा फरहा खान की एक फिल्म के गाने में भी सलमान और कैटरीना साथ नजर आएंगे।

बिना ब्रा के घूम रही है लिंडसे लोहान

Lindsay Lohan

हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री लिंडसे लोहान आए दिन कुछ न कुछ ऎसा करती है जो चर्चा का मुद्दा बन जाती है।
लिंडसे आजकल बिना ब्रा पहने घूम रही हैं। पिछले दिनों लिंडसे को बिना ब्रा के सिर्फ टॉप पहने देखा गया। लिंउसे का टॉप भी पारदर्शी था। इसिलिए टॉप के अंदर का नजारा साफ दिखाई दे रहा था। इस बार उन्होंने सिर्फ सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। लिंडसे को बिना ब्रा के पारदर्शी टॉप में घूमते देख लोगों की भीड जुट गई और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सभी ब्रा लेस बिंदास लिंडसे को देखने के लिए बेताब हो रहे थे। गौरतलब है कि लिंडसे शराब पीकर गाडी चलाने के जुर्म में जेल जा चुकी है।

फोरप्ले नहीं करेंगी शर्लीन

Sherlyn Chopra

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपडा ने अपने आप को अब फोरप्ले से अलग कर लिया है। हांलांकि शर्लिन ने फिल्म फोरप्ले से अलग होने की कोई वजह तो नहीं बताई लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक से उनकी नहीं बनी। इसलिए शर्लिन ने अपने आप को इस फिल्म से अलग कर लिया। इस बात का पता तब चला जब शर्लिन फिल्म की पब्लिसिटी के फोटो शूट के लिए नहीं पंहुची।
गौरतलब है कि शर्लिन के इस फिल्म में डबल रोल थे। साथ ही शुरू में शर्लिन ने उत्साहित होकर इस फिल्म के बारे में काफी बातें की थी।

Another Big 10 team can't win out west

First Down - A few weeks back I wrote the following about the Iowa "the schedule breaks favorably for Iowa as they only have four away games...Penn State, Ohio State, Wisconsin, and in-state rival Iowa State all come to Iowa City this year...the only major hurdle comes on September 18th when Iowa plays at Arizona....Wildcats head coach and Iowa graduate Mike Stoops could cost his alma mater a shot at the national title"...this was just smelled of an upset...I still believe Iowa will run the table and win the Big Ten...

Second Down - Michigan's 42-37 win over U.Mass seems more like a loss than a win...Denard Robinson had another solid game as the Wolverines offense rolled after a sluggish start...but it's the defense that is a cause for concern...allowing 37 points to a I-AA team does not bode well...

Third Down - Don't count out Mark Ingram for the Heisman just yet...with a couple of impressive performances in the SEC, Ingram can jump right back into the race...and it starts this week when they play at Arkansas...

Fourth Down - Got my first look at Auburn QB Cam Newton...Newton is 6'6" with a solid built...he was good, but I was not that impressed with him...Newton still needs a lot of seasoning before he can live up to his potential...

Sunday, September 19, 2010

Wesley Brown: 103 year old federal judge

A.G. Sulzberger of The New York Times writes about a 103-year-old federal judge... "Judge Brown is so old, in fact, that in less than a year, should he survive, he will become the oldest practicing federal judge in the history of the United States." ...
  • A.G. Sulzberger
  • Terry Bradshaw jealous of Big Ben?

    Ron Cook of the Pittsburgh Post-Gazette writes how he thinks Terry Bradshaw is jealous of Big Ben... "But Bradshaw, who won four Super Bowls as the Steelers' quarterback in the 1970s and made the Pro Football Hall of Fame in 1989, won't let the Roethlisberger thing go. His act is getting old, to the point it makes you -- OK, me -- wonder what his motive is." ...
  • Ron Cook
  • Thursday, September 16, 2010

    सलमान, सोनाक्षी की तीसरी फिल्म

    Sonakshi-Salman

    निर्माता साजिद नाडियावाला को फिल्म "दबंग" में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका इतनी पसंद आई है कि उन्होंने तमिल की सफलतम फिल्म "किक" के हिंदी संस्करण के लिए उन दोनों को अनुबंधित कर लिया है। "दबंग" और उसकी अगली क़डी के बाद यह दोनों कलाकारों की साथ में तीसरी फिल्म होगी।
    नाडियावाला कहते हैं, ""सलमान की यह इच्छा थी कि मैं "किक" में उनके साथ सोनाक्षी को अनुबंधित करूं। "दबंग" देखने के बाद में सोनाक्षी की ओर से 100 प्रतिशत सुनिश्चित हूं। उनकी और सलमान की जो़डी बहुत बढि़या है।"" गुरूवार को नाडियावाला सोनाक्षी के साथ अनुबंध के लिए सिन्हा परिवार के घर पहुंचे थे। शिरीष कुंदर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे शत्रुƒन सिन्हा की बेटी के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हैं। शत्रुƒन कहते हैं, ""मैंने सोनाक्षी से कहा कि मैंने साजिद के दादा और पिता के साथ काम किया है। अब इस परंपरा को जारी रखने की उनकी बारी है। भगवान ने चाहा तो मेरे बेटे भी साजिद के साथ काम करेंगे।"" इन सर्दियों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

    हिन्दी से मुझे विशेष पहचान मिली: अमिताभ

    Amitabh Bachchan

    बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि हिंदी ऎसी भाषा है जिसमें उन्होंने सबसे पहले काम किया और इससे उन्हें एक विशेष पहचान मिली है। अमिताभ ने हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी हिन्दी प्रेमी लोगों को बधाई देते हुए अपने ब्लॉग में कहा, मैं अपने सभी पाठकों को इस शुभ दिन की बधाई देता हूं।
    अमिताभ ने कहा, हिन्दी मेरी मातृभाषा है। इसे बोलते हुए मैं पला बढा हूं। यह वह भाषा है जिसमें सबसे पहले मैंने काम किया। यह मेरी विशेष पहचान की भाषा है। उन्होंने कहा, हालाकि अगर ठीक से कहे तो मेरी मातृ भाषा पजांबी है क्योंकि मेरे मां की मातृ भाषा पंजाबी थी। वह एक सिख महिला थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने हिन्दी को पूरी तरह से अपना लिया। अमिताभ ने कहा कि हिन्दी उनके पिता हरिवंश राय बच्चान के मां की मातृ जबान थी। आज हिन्दी दिवस के अवसर पर हमें उप महाद्वीप कहे जाने वाले भारत की सभी मातृ भाषाओं के महत्व का उत्सव मनाना चाहिए।

    असाधारण है रहमान का संगीत: बॉयल

    "स्लमडॉग मिलियनेयर" फिल्म के निर्देशक डैनी बॉयल कहते हैं कि ए.आर. रहमान असाधारण संगीतकार हैं और उन्होंने उनकी नई फिल्म "127 अवर्स" में विविध प्रकार का संगीत दिया है। रहमान को 2008 की फिल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" के संगीत के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हीं के संगीत से सजी बॉयल की नई फिल्म "127 अवर्स" का यहां चल रहे टोरंटो फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में भी प्रदर्शन हुआ और लोगों ने इस फिल्म में भी उनके संगीत की प्रशंसा की।
    बॉयल कहते हैं, ""संगीत में एकदम असाधारण व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है और उन्होंने "127 अवर्स" ने अपने संगीत से दुनिया को प्रभावित किया है। जब मैं फिल्म में खामोशी दिखाना चाहता था तो उन्होंने खामोशी का ऎसा माहौल सृजित किया है जिसमें आसपास की सामान्य आवाजें सुनाई देती हैं।"" उन्होंने कहा कि संगीत फिल्म की जान होता है। फिल्म की 70 प्रतिशत सफलता उसके संगीत पर निर्भर होती है। "127 अवर्स" अमेरिकी पर्वतारोही एरॉन राल्स्टन की वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म है। वह 2003 में एक एकल अभियान पर निकलते हैं लेकिन एक गहरी खाई में फंस जाते हैं।
    उनका हाथ एक ब़डे से पत्थर के नीचे फंस जाता है। अपने हाथ को बाहर निकालने की कोशिश के दौरान उनका पानी खत्म हो जाता है और वह जीवित रहने के लिए अपना ही मूत्र पीते हैं। जब उन्हें अपने हाथ को काट कर अलग करने और खुद के जीवित रहने की उम्मीद नहीं रहती तो वह अंतिम घंटों का वीडियोटेप बनाना शुरू कर देते हैं। अंतत: उन्हें पांच दिन बाद अपना हाथ काटकर अलग करने में सफलता मिलती है। फिल्म में अभिनेता जेम्स फ्रेंको ने एरॉन राल्स्टन की भूमिका निभाई है।

    भारीपन महसूस करती हैं एलेन

    Lily Allen

    गायिका लिली एलेन को गर्भावस्था के बाद उनका वजन कम करने की चिंता सताने लगी है। वह कहती हैं कि इन दिनों उन्हें लगता है कि वह हाथी जितनी मोटी हो गई हैं।
    एलेन को अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद खुद का वजन कम करने की चिंता है। एलेन कहती हैं कि उन्हें अब भी लगता है कि वह मोटी हैं और उन्हें यह चिंता है कि वह गर्भावस्था के बाद किस तरह अपना वजन कम करेंगी। वह कहती हैं कि वह एक हाथी जैसा महसूस करती हैं। पच्चीस वर्षीय एलेन अपने मित्र सैम कूपर के साथ घर बसाना चाहती हैं लेकिन इस समय वह उनकी गर्भावस्था और नए फैशन स्टोर के कारण व्यस्त हैं।

    टि्वटर से अलग हो सकते है सलमान

    Salman Khan

    आलोचनाओं के शिकार बॉलीवुड स्टार सलमान खान टि्वटर से बिदाई लेने की तैयारी कर रहे है। सलमान 26/11 के आतंकी हमले पर उनकी टिप्पणियों पर हुए एक विवाद के बाद टि्वटर से अलग होने के विषय में सोच रहे हैं।
    उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, ""मैं टि्वटर से अलग हो सकता हूं। मैं ऎसा करना नहीं चाहता हूं लेकिन इसके सिवा क्या कर सकता हूं। मुझे लगता है कि मैंने ग़डब़डी की, मैं माफी चाहता हूं। माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है।"" गौरतलब है कि एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में 44 वर्षीय सलमान ने कहा था कि 26/11 के आतंकवादी हमले को केवल इसलिए बहुत ज्यादा तूल दिया गया क्योंकि इसमें संभ्रांत वर्ग को निशाना बनाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी।

    मंदिरा बदलेगी हेयर स्टाईल

    Mandira Bedi

    मशहूर प्रस्तोता मंदिरा बेदी अपने छोटे बालों को अब लम्बे करना चाहती है वही चाहती है कि उनके लंबे-लंबे केश हो और वह एक नारी के रूप में नजर आएं।
    उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं अपने केश को बढाने की योजना बना रही हूं। अभी इसमें कुछ महीने का समय लगेगा। मंदिरा बेदी क्रिकेट जगत में प्रस्तोता के रूप में पहली भारतीय महिला के रूप में जानी जाती हैं। साल 2003 में क्रिकेट विश्व कप मैचों के दौरान वह पहली बार टीवी पर कमेंट्री करती दिखाई दी थीं। हाल के सालों में क्रिकेट प्रस्तोता के रूप में कई और चेहरे सामने आने के बाद बेदी की लोकप्रियता में कमी आई है।

    Tuesday, September 14, 2010

    Pele and Bobby Moore photo

    Bob Hughes of The New York Times writes about the historic soccer photo taken of Pele and Bobby Moore after their World Cup match in 1970... "But can you see joy and despair? Or do you see in their touch, their smiles, their eyes something that means so much more than who won and who lost the game?" ...
  • Bob Hughes




  • Mark Viera of The New York Times writes an interesting article of how the workers at the New Meadowlands Stadium converted it from the Giants to the Jets in 24 hours... "Four computers hummed in the Oz-like control room, displaying all manner of information about New Meadowlands Stadium, including the temperatures inside the suites and surveillance video of the loading dock. " ...
  • Mark Viera
  • Monday, September 13, 2010

    Alabama's Greg McElroy for Heisman?

    First Down - why aren't any of the media wonks mentioning Alabama quarterback Greg McElroy for the Heisman...Terrelle Pryor is everyone's favorite, but what has he really done so far this year?...and if anyone is going by past performances, McElroy has never lost a college game...in fact, he has not lost a game as a starting quarterback since the 8th grade...

    Second Down - There are two bee-hive games this week...#10 Iowa is going to #18 Arizona...Mike Stoops, a graduate of Iowa, could derail his alma mater's shot at the national title...it seems that whenever a Big 10 team goes to play at a PAC-10 school on a Saturday night they come back home with an L...

    The other bee-hive game is Nebraska at Washington...Washington's Jake Locker is being projected by Mel Kiper as the first overall pick in the next NFL Draft...the Huskies lost by seven at BYU two weeks ago...this one is just smelling like an upset...Washington can play with the big boys - remember the USC game last year...

    Third Down - are the Big 3 Florida schools a tad down this year?...Ohio State and Oklahoma exposed The U and Florida State as two frauds...even though the Gators are 2-0, there is still an obvious hangover from the Tim Tebow era...Gator Nation goes to Knoxville this week to play Tennessee...just a few years back this used to be a classic battle, but the Vols program has been in flux with all the coaching changes...Florida will get tested when they head to Bama in early October...

    Fourth Down - here is a name to remember - Marcus Lattimore...Lattimore is a freshman running back for South Carolina and he has the Ole Ball Coach switching from the Fun N Gun to the plain ole run...the 6'0", 220 lb Lattimore is muscular bowling ball who batters defenses...his numbers against Georgia were 37 carries for 182 yards and two touchdowns...this might be the kid who gets Spurrier to his first ever SEC title game as head coach of the Gamecocks..

    बॉलीवुड हस्तियों ने अजय काजोल को बधाई दी

    Kajol

    बॉलीवुड की हस्तियों ने अभिनेत्री काजोल और उनके पति अजय देवगन को उनके यहां पुत्र जन्म पर बधाई दी है। काजोल-अजय के नजदीकी सूत्र ने बताया कि काजोल ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में सुबह 9.20 बजे बेटे का जन्म दिया। उन्होंने हाल ही में प्रदर्शित हुई करन जौहर की नई फिल्म वी आर फैमली में मां की भूमिका निभाई है। शाहरूख खान ने टि्वटर पर लिखा है कि बच्चो को इस दुनिया में लाना ईश्वर का सर्वाधिक खूबसूरत उपहार है।
    अल्लाह अजय, काजोल और उनके बेटे को सेहत और ढेर सारी खुशियां प्रदान करे। टि्वटर क्वीन प्रियंका ने ट्वीट किया है जब दुनिया में किसी बच्चो का जन्म होता है तो यह सर्वाधिक ताज्जुब की बात होती है। बेटे के जन्म पर अजय और काजोल को बहुत बहुत बधाई। अभिनेता रितेश देशमुख ने देवगन दंपति के लिए लिखा है नए मेहमान के आगमन पर आप दोनों को हार्दिक बधाई। काजोल और अजय की पहले एक बिटिया न्यासा है।

    विवाह के बाद सुरक्षित, खुशहाल हूं : मेगान

    Megan Fox

    अभिनेत्री मेगान फॉक्स ने जून में अभिनेता ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन से विवाह किया था। मेगान कहती हैं कि अब वह विवाह के बाद खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करती हैं। मेगान कहती हैं, ""मैंने अब तक जो कुछ किया है उसमें विवाह करना सबसे अच्छा रहा। मैंने अपने सबसे अच्छे मित्र से विवाह किया। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं हर रोज उनके साथ रहती हूं और वह मेरे संरक्षक हैं। मैं बहुत सुरक्षित, खुश और पूर्ण महसूस करती हूं।"" ग्रीन भी अपने विवाह से बहुत खुश हैं और कहते हैं कि मेगान ने उन्हें बेहतर व्यक्ति बनाया है और उनके लिए वह सब कुछ हैं।

    माइली और लिएम में सुलह!

    Miley Cyrus

    गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस और आस्ट्रेलियाई अभिनेता लिएम हेम्सवर्थ के बीच कथित तौर पर सुलह हो गई है। सूत्रों के मुताबिक लिएम ने माइली के टोलुका लेक स्थित घर में उनके साथ कुछ समय बिताया था। जब वे दोनों घर से निकले तो खाने-पीने के कुछ सामान की खरीददारी के लिए दुकानों पर रूके थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे।

    कार्ला ब्रुनी ने पूर्व प्रेमियों को छुटि्टयों के दौरान घर बुलाया

    Carla Bruni

    फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला बु्रनी सरकोजी ने अपने पति और राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की भावनाओं को दरकिनार करते हुए अपने पूर्व प्रेमियों व उनकी पत्नियों को बतौर मेहमान छुटि्टयों के दौरान अपने घर बुलाया था।
    खोजी पत्रकार बेसमा लाहौरी ने अपनी पुस्तक "कार्ला, ए सिक्रेट लाइफ" में इन बातों का खुलासा किया है। पुस्तक में दी गई जानकारियों के मुताबिक कार्ला के पूर्व प्रेमियों की सूची बहुत लंबी है, जिनमें प्रमुख रॉक स्टार मिक जैगर और एरिक क्लेप्टन शामिल हैं। "कार्ला, ए सिक्रेट लाइफ" के मुताबिक फ्रांस की प्रथम महिला ब्रुनी ने गर्मियों की छुटि्टयों के दौरान अपने तीन पूर्व प्रेमियों को अतिथि के तौर पर अपने घर बुलाया था। अपनी पुस्तक में लाहौरी लिखती हैं, ""शादी के बाद से ही ब्रुनी किसी न किसी को अपने यहां बुलाकर निकोलस सरकोजी के लिए अतिरिक्त परेशानी ख़्ाडी करती आई हैं। घर आने वालों में गायक, फोटोग्राफर, वकीलों के साथ साथ मीडिया और राजनीति से जुडे़ लोग भी शामिल होते हैं।"" लाहौरी ने यह भी दावा किया है कि वर्ष 2008 में एलिस पैलेस ने ब्रुनी-सरकोजी की छवि को बदलने के लिए एक मीडिया अभियान का आयोजन भी किया था।

    जेनिफर के साथ समय नहीं बिता रहे हॉपकिन्स

    Jennifer Aniston

    हॉलीवुड अभिनेता जोश हॉपकिन्स ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था की वह अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के साथ समय बिता रहे हैं।
    हॉपकिन्स ने यह भी कहा है कि दोनों केवल मित्र हैं। हॉपकिन्स ने कहा, ""नहीं, हम दोनों केवल मित्र हैं और कभी कभी एक साथ भोजन कर लेते हैं।"" दोनों के बीच संबंधों को लेकर अफवाहों का बाजार उस समय गर्म हो गया था जब दोनों को बेवर्ली हिल्स में एक साथ देखा गया था।

    26/11 आतंकी हमले को ज्यादा तूल दिया गया : सलमान

    Salman Khan

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में 26नवंबर 2008 के आतंकी हमले के बारे में यह बयान देकर विवाद छे़ड दिया है कि इसे "ज्यादा तूल" इसलिए दिया गया था क्योंकि इसमें कुलीन वर्ग को निशाना बनाया गया था और इस हमले में पाकिस्तानी सरकार का हाथ नहीं था।
    बॉलीवुड के "दबंग" सलमान ने पाकिस्तानी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, ""26/11 आतंकी हमले को बहुत अधिक तूल दिया गया क्योंकि इसमें देश के कुलीन वर्ग को निशाना बनाया गया था। देश में इससे पहले रेलगाडियों और छोटे कस्बों में भी आतंकी हमले हुए हैं लेकिन कोई उनके बारे में इतनी बात नहीं करता।"" सलमान ने कहा कि हर किसी ने इस हमले के बारे में चर्चा की क्योंकि इसमें ताज और ओबेराय होटल को निशाना बनाया गया था। यह आतंकी हमला इसलिए हुआ क्योंकि हमारा सुरक्षातंत्र नाकाम रहा था।
    सलमान ने कहा, ""हर कोई जानता है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकार का हाथ नहीं था और यह एक आतंकी हमला था। हमारा सुरक्षातंत्र नाकाम रहा था। इससे पहले भी हमारे यहां कई बार हमले हो चुके हैं और वे सब पाकिस्तान की तरफ से नहीं किये गये थे।"" सलमान खान के इस बयान पर क़डी प्रतिक्रियाएं हुई हैं। सरकारी वकील उ”ावल निकम ने एक समाचार चैनल से कहा, ""सलमान की टिप्पणियां बेतुकी हैं और किसी अभिनेता को आतंकी हमलों के बारे में इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।""

    ब्रिटनी के हक में आगे आया सुरक्षाकर्मी

    Britney Spears

    पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का एक पूर्व सुरक्षाकर्मी मार्क चिलापैन उन पर लगे यौन प्रत़ाडना के आरोपों के सिलसिले में उनकी मदद के लिए आगे आया है।
    ब्रिटनी पर ये आरोप उन्हीं एक अन्य पूर्व सुरक्षाकर्मी फर्नेडो फ्लोर्स ने लगाए हैं। उसका यह भी कहना है कि ब्रिटनी अपने बच्चों से भी दुव्र्यवहार करती थी। मार्क ने ब्रिटनी पर लगे आरोपों को झुठलाते हुए कहा है कि उसने कभी भी ब्रिटनी को ऎसा कुछ करते नहीं देखा।

    सुनील शेट्टी की पत्नी के अलावा भी कुछ हूं : माना शेट्टी

    Sunil Shetty

    बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी को जब कोई सेलिब्रिटी की पत्नी कहकर बुलाता है तो उन्हें काफी निराशा होती है। माना मानती हैं कि वह केवल एक सेलिब्रिटी की पत्नी नहीं हैं बल्कि उनकी अपनी एक अलग पहचान है।
    मशहूर फैशन डिजाइनर होने के अलावा माना एक गैर सरकरी संगठन चलाती हैं। वह बच्चों की सहायता के लिए प्रदर्शिनियों का आयोजन कर पैसा भी एकत्र करती हैं।
    माना ने बताया, ""मैं हमेशा माना शेट्टी नहीं रहती हूं...मैं केवल माना हूं। मेरी एक अलग पहचान है। कम से कम मैं तो ऎसा जरूर सोचती हूं और मानती भी हूं।"" माना कहती हैं, ""चाहे जो भी हो मैंने अपने बल पर काफी कुछ किया है। हां, सुनील हमेशा हमारे साथ ख़डे रहते हैं लेकिन मैं मानती हूं कि जब आप अपने दम पर कुछ करते हैं तो आप केवल एक सेलिब्रिटी की पत्नी नहीं होती हैं।"" माना शेट्टी के अलावा टि्वंकल खन्ना, सुजान रौशन, गौरी खान और तान्या देओल भी न सिर्फ बॉलीवुड की पार्टियों में अपने पतियों के साथ नजर आती हैं बल्कि उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। माना पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और तीन वर्षो से एक गैर सरकारी संगठन "सेव द चिल्ड्रेन इंडिया फाउंउेशन" को संचालित करती हैं। इस गैरसरकारी संगठन को उनकी दिवंगत मां ने बनाया था। माना कहती हैं, ""सुनील का नाम मेरे लिए एडवांटेज की तरह है और मैं इससे इंकार नहीं करती। मैं उनका नाम अपने पासपार्ट पर उनकी पत्नी के रूप में इस्तेमाल करती हूं और वह मेरी मां के गैरसरकारी संगठन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।""

    Friday, September 10, 2010

    रिहाना ने बनवाया एक और टैटू

    Rihanna

    पॉप गायिका रिहाना ने हवाई में छुटि्टयों के दौरान एक और नया टैटू बनवाया है। पिस्तौल की आकृति का यह टैटू उनकी दाई जांघ पर है। बैटलशिप फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 22 वर्षीय रिहाना ने नया टैटू बनवाया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में वह एक नौसेना अधिकारी की भूमिका में है। गौरतलब है कि रिहाना ने हाल ही में अपनी गर्दन पर भी टैटू बनवाया था।

    बिग बॉस में सिम्पल कपडों में ही नजर आएंगे सलमान

    Salman Khan

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बिग बॉस सीजन-4 की मेजबानी आम कपडों में ही करते नजर आएंगे। सलमान इस प्रोग्राम की मेजबानी पूरी तरह आम पहनावे जैसे कि जैकेटो, टी-शर्टो और फटी हुई जींसो में ही करते दिखाई देंगे।
    उनकी बहन अलवीरा अगि्नहोत्री और डिजाइनर ऎश्ले रिबैलो सलमान को स्टाइलिश बनाएंगे। वैसे भी सलमान वही कपडे पहनते है जो उन्हें आरामदायक लगते है। यही नहीं बिग बॉस में वह और साजो-सामान जैसे कि हाथों में कडे आदि, तरह-तरह की टोपियां और दिलकश जूतों में दिखाई देंगे।

    जेनिफर को मिल गया नया साथी

    Jennifer Aniston

    हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन को नया साथी मिल गया है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म कूगर टाउन के अपने सह कलाकार जोश हॉपकिंस के साथ इन दिनों जेनिफर को डेटिंग करते हुए देखा जा रहा है।
    ऎसा माना जा रहा है कि फ्रेंड्स फेम स्टार एनिस्टन की हॉपकिंस के साथ पहली मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। पिछले सप्ताह बेवर्ली हिल्स के एक इटालियन रेस्टोरेंट मडइओ में डिनर के दौरान 41 वर्षीय जेनिफर दो घंटे तक हॉपकिंस के साथ बातचीत करती रही। अपनी डेटिंग को लेकर वह दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे।

    सैफ ने ड्रीम्स को कहा गुड बाय

    Saif Ali Khan

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के मूड के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
    सूत्रों के अनुसार, छोटे नवाब अपने कैरियर को नई ग्रोथ देने के लिए विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहते है।
    जब विशाल को सैफ की इच्छा पता लगी, तो उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ड्रीम्स के लिए साइन कर लिया। उस समय तो छोटे नवाब ने यह रोल स्वीकार किया था, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने इससे किनारा कर लिया है। दरअसल, सैफ फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ फेरबदल चाहते थे, जो कि विशाल को नहीं सुहाया। बस इसी बात पर नाराज होकर सैफ ने ड्रीम्स को गुड बाय कर दिया।

    हेलन ने दबंग के लिए तीसरी मंजिल का प्रदर्शन छो़डा

    Helen

    अभिनेता सलमान खान के परिवार में इतनी ज्यादा एकता और प्यार है कि सूरज ब़डजात्या की पारिवारिक फिल्में भी शरमा जाएं। विजय आनंद की फिल्म "तीसरी मंजिल" में अभिनय कर चुकीं हेलन इस फिल्म के विशेष प्रदर्शन में केवल इसलिए शामिल नहीं हुई कि उसी दिन सलमान की फिल्म "दबंग" का प्रदर्शन था।
    फिल्म के विशेष प्रदर्शन के समय जब उसकी मुख्य अभिनेत्री रहीं आशा पारिख को हेलन नजर नहीं आईं तो उन्होंने कहा, ""हेलन ही क्यों सलीम खान साब ने भी "तीसरी मंजिल" में अभिनय किया है! प्रदर्शन में उन दोनों के आने की उम्मीद थी लेकिन सलमान की फिल्म के प्रदर्शन के चलते वे नहीं आ सके। वास्तव में जब रविवार को मैं यह फिल्म देख रही थी तब हेलन ने मुझे "दबंग" देखने के लिए आमंत्रित किया था।"" आशा ने "तीसरी मंजिल" में हेलन के किरदार के विषय में कहा, ""वह बहुत प्यारी दिखाई देती हैं और उन्होंने मुझसे भी बेहतर नृत्य किया है।
    फिल्म में उनकी उम्र 17-18 वर्ष से ज्यादा नहीं लगती। मेरी दुआएं उनके साथ हैं।"" इस अवसर पर स्वर्गीय विजयानंद के बेटे सिद्धार्थ भी मौजूद थे जबकि फिल्म के निर्माता नासिर हुसैन के भतीजे आमिर खान ने भी फिल्म देखी।

    पति का जन्मदिन मनाने बाली पहुंचीं शिल्पा

    Shilpa Shetty

    बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा का जन्मदिन मनाने के लिए गुरूवार को बाली पहुंच गई। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, ""हां, आज (गुरूवार) राज का जन्मदिन है। सभी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। अब मैं बाली के लिए निकल रही हूं, समय पर लौटकर घर में गणपति को स्थापित करूंगी।""
    दोनों शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई लौट आएंगे। शिल्पा ने पिछले साल मकाऊ में कुंद्रा का जन्मदिन मनाया था। दोनों का विवाह नवंबर 2009 में हुआ था। वे दोनों "इंडियन प्रीमियर लीग" की टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक भी हैं।