Monday, March 21, 2011
कमाई का 40 फीसदी कर के रूप में अदा करती हूं
मुम्बई। टेलीविजन कार्यक्रम "बिग बॉस" से शोहरत बटोरने वाली पाकिस्तान अभिनेत्री वीना मलिक ने कहा कि भारत में अपनी कमाई का 40 फीसदी हिस्सा वह कर के रूप में अदा करती हैं।
उन्होंने गायक राहत फतेह अली खान को भारतीय कर कानूनों का पालन करने की सलाह दी। वीना से यह पूछने पर कि भारत में विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (फेरा) के उल्लंघन पर हिरासत में लिए जाने पर राहत के प्रति पाकिस्तान में आम प्रतिक्रियाएं क्या आई और उनके बारे में आप क्या सोचती हैं।
वीना ने कहा, ""देखिए मेरे मुल्क में इसके बारे में बहुत सारी बातें कही गई। राहत साहब एक फनकार हैं इसलिए उनके साथ उदारता बरती जानी चाहिए। मैं इससे सहमत नहीं हूं। मेरा मानना है कि उन्हें मामूली जुर्माने के साथ छो़ड दिया गया, लेकिन यहां भारतीयों और पाकिस्तानियों पर एक समान कानून लागू होते हैं।
"" उन्होंने कहा, ""काले हिरण से जु़डा सलमान खान या संजय दत्त का मामला हो, भारतीय होने के बावजूद दोनों को कानूनों का पूरी तरह से सामना करना प़डा है।मैं इससे बेहद खुश हूं कि भारत में ईमानदारी के साथ कानूनों का पालन किया जाता है। राहत साहब ने भारत में भारी धन कमाया है। मेरे विचार से उन्हें सही तरीके से करों का भुगतान करना चाहिए था।"" वीना ने कहा, "" मैंने टेलीविजन कार्यक्रम "बिग बॉस" में कमाई का 40 फीसदी हिस्सा कर के रूप में अदा किया है।""
Labels:
hot veena malik,
veena malik
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment