स्त्री व पुरूष की अलग-अलग फैंटेसी होती है, उनकी रूचि सेक्स में जिस तरह से होती है, वह उसी तरह से फैंटेसी के बारे में अलग-अलग से कल्पना करते हैं। फैंटेसी करके आप अपने साथी के साथ मानसिक रूप से जुडते हैं। महिलाओं की अपेक्षा पुरूष सेक्स के बारे में ज्यादा सोचतें हैं।
पुरूषों के दिमाग में सेक्स को लेकर नई-नई तरह की फैंटेसी चलती रहती हैं। अब महिलाएं भी इस झिझक से बाहर निकल कर आ रही हैं तथा अपनी फैंटेसी को अपने साथी के साथ शेयर कर रही हैं। अगर आप उनको खुलकर नहीं बताएंगी तो आपका पार्टनर कैसे जान पाएगा कि आपको सेक्स के दौरान क्या अच्छा लगता है तथा सेक्स में आप किन बातों को लेकर बहुत ज्यादा फैंटेसी होती हैं। सेक्सुअल फैंटेसी के बारे में बताने पर पुरूषों में उत्तेजना भी बढती हैं। अगर आप भी अपनी सेक्सुअल लाइफ में कु छ नया व रोमांच भरी रातें गुजारना चाहते हैं तो अपनी कल्पनाओं को हकीकत में पूरा करें।
No comments:
Post a Comment