Wednesday, April 27, 2011

अभिनेत्री ने झूठ बोला, हो गई एक माह की जेल


लास एंजेलिस। अदालत में झूठ बोलना कितना महंगा प़ड सकता है, यह अमेरिका की एक अदालत के एक फैसले से जाहिर है जहां सुनवाई के दौरान मेक्सिको की अभिनेत्री फर्नाüडो रोमेरो का झूठ पक़डागया और उसे एक महीने के कारावास की सजा सुना दी गई।
रोमेरो पर अमेरिका में कानूनी दर्जा प्राप्त करने के लिए फर्जी शादी रचाने का आरोप था। संघीय न्यायाधीश मैनुअल रियल ने रोमरो और उनके पति केंट रॉस को लगातार 15 हफ्ते तक सप्ताहांत जेल में गुजारने का आदेश सुनाया है जो 24 जून से शुरू होगा। इसके अलावा अभिनेत्री को एक हजार घंटे सामुदायिक सेवा करनी है।
रोमेरो के वकील माइकल नसातीर ने जारी बयान में कहा कि रोमेरो अदालत के इस फैसले से बेहद निराश हैं लेकिन वह इसका पालन करेंगी। गलत जानकारी मुहैया कराने का दोषी पाये जाने पर रोमेरो और उनके पति को अधिकतम पांच साल की सजा भुगतनी प़डती।
रोमेरो और उनके पति ने गलत जानकारी देने की बात स्वीकार कर ली। उन दोनों ने 2005 में शादी की थी लेकिन कभी भी एक साथ नहीं रहे। इस शादी के एक महीने बाद ही रोमेरो ने फोटोग्राफर मारकोस क्लिंको से दोस्ती बढ़ा ली। रोमेरो और क्लिंको के अलग होने पर फोटोग्राफर ने अमेरिकी आव्रजन विभाग को रोमेरो के बारे में सारी जानकारी दे दी।

No comments:

Post a Comment