Showing posts with label Rahul Gandhi. Show all posts
Showing posts with label Rahul Gandhi. Show all posts

Thursday, August 6, 2009

मैं राहुल गांघी की दीवानी हूं: दिया मिर्जा

Diya Mirza

अभिनेत्री दिया मिर्जा का कहना है कि वह कांग्रेस महासचिव राहुल गांघी की दीवानी है। इंदौर में बुघवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने जब राहुल के बारे में दिया मिर्जा की राय पूछी तो उन्होंने बगैर पल गंवाए कह दिया, कि मैं उनको पसंद करती हूं।

उन्होंने राहुल की कई खूबियां भी बताई। दिया मिर्जा ने कहा कि राहुल में लोगों को प्रभावित करने की क्षमता है। उन्हें देखकर लगता है कि वह जो भी कहते है दिल से कहते है, और जो करते है दिल से करते है। उनके विचारों में स्पष्टता है।