Showing posts with label hollywood actor simon cowell. Show all posts
Showing posts with label hollywood actor simon cowell. Show all posts

Thursday, April 29, 2010

फिलहाल शादी नहीं: कोवेल

Simon Cowell

संगीत दिग्गज सिमोन कोवेल ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह शादी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं।
वेबसाइट "डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके" के अनुसार कोवेल ने कहा, ""कई लोग मेरी शादी की बातें कर रहे हैं। फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।"" उन्होंने कहा, ""अभी कुछ तय नहीं है। मैं इसके बारे में कुछ ऎलान नहीं कर सकता। जब मुझे और मेरी दोस्त मेझगन को उचित लगेगा तो हम शादी की घोषणा करेंगे।""

Thursday, January 28, 2010

सिमोन को दो हसीनाओं का साथ

हॉलीवुड की इन दो खूबसूरत अदाकारों के करीब रहने की ख्याहिश उनके चाहने वालों को जरूर रहती होगी लेकिन ऎसी खबरे है कि हर दिल अजीज एक्टर सिमोन कॉवेल को रियलिटी शो एक्स फैक्टर में बियॉन्स नोवेल्स और मेगॉन फॉक्स का साथ मिल सकता है।
ब्रिटिश अखबार सन ने खबर दी है कि एक्स-फैक्टर के अमेरिकी संस्करण के लिए सिमोन चाहते है कि बियॉन्स और मेगॉन बतौर जज उनके> साथ शो में रहे । इस प्रोगाम में पहले जज बन चुकी आमंडा होल्डेन ने कहा बियॉन्स अच्छी है और मेगॉन इसलिए क्योंकि कभी उन्हें कॉवेल के लिए क्रश रहा था।