Showing posts with label hot joanna krupa. Show all posts
Showing posts with label hot joanna krupa. Show all posts

Monday, October 26, 2009

प्लेबॉय के लिए न्यूड होगी क्रूपा

Joanna Krupa

मॉडल एक्ट्रेस जोआना क्रूपा प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड होने की तैयारी में हैं। खुद क्रूपा ने भी इस बात को कबूल किया है कि वह स्टार मैगजीन प्लेबॉय के दिसंबर अंक में न्यूड नजर आएंगी। मैन्स मैगजीन प्लेबॉय के लिए क्रूपा ने खास फोटो शूट किया हैं। हालांकि इस फोटो शूट को काफी गुप्त रखा गया था।

इससे पहले 2005 में कू्रपा प्लेबॉय मैगजीन द्वारा सेक्सिएस्ट स्विम सूट मॉडल इन वल्र्ड का खिताब पा चुकी हैं। इस तरह न्यूड होना क्रूपा के लिए कोई नई बात नहीं हैं। फिलहाल वह अपने एलबम "डांसिंग विथ द स्टार" में काफी व्यस्त हैं जिसमें वह कोरियोग्राफर डेरेक हग के साथ काम कर रही हैं। पिछले दिनों क्रूपा ने विवादास्पद बयान दिया था कि इस डांसिंग सो में पार्टिसिपेट करने से उसकी सेक्स लाइफ प्रभावित हुई हैं। उसे रिहर्सल करने के अलावा किसी भी चीज के लिए टाइम ही नहीं मिल रहा। वह मानसिक तौर पर बीमार हो गई हैं और शारीरिक तौर पर थक गई हैं।