Showing posts with label madonna daughter lourdes. Show all posts
Showing posts with label madonna daughter lourdes. Show all posts

Wednesday, October 14, 2009

शर्मीली है मैडोना की बेटी

Lourdes

पॉप संगीत की महारानी मैडोना भले ही कम लिबास पहनने के लिए मशहूर हों लेकिन उनकी 13 वर्षीय बेटी लॉरडेंस अपनी मां की तरह बिल्कुल नहीं है क्योंकि वह पुरानी सोच की है और शर्मीली हैं।
सूत्रों के अनुसार, 13 साल की हुई मैडोना की बेटी ने खुद से वादा किया है कि वह अपनी पॉप स्टार मां की तरह कभी जिस्म की नुमाइश करने वाला लिबास नहीं पहनेंगी क्योंकि उन्हें शर्म आती हैं। एक सूत्र ने कहा कि लॉरडेंस काफी शर्मीली हैं। हाल ही में मैंने उन्हें यह कहते सुना कि जिस तरह उनकी मां मंच पर परिधान पहनती हैं, उस तरह के कपडे पहनकर वह कभी सहज महसूस नहीं करेंगी।