Showing posts with label short skirt. Show all posts
Showing posts with label short skirt. Show all posts

Thursday, January 7, 2010

अभिनेत्रियों का नया फंडा-शार्ट स्कर्ट

आजकल बॉलीवुड की दुनिया में एक अजीबो गरीब दौड शुरू हो चुकी है। एक ऎसी दौड जिसमें लोग इस जाडे के महीने में भी कम कपडों में हिस्सा लेने से कतरा नहीं रहे हैं, हम बात कर रहे है फिल्म सफल कराने के सबसे सफल जुगाड की। और जुगाड है शार्ट स्कर्ट जो बनता जा रहा है। फिल्म हिट कराने का फंडा। आजकल सारी अभिनेत्रियां इसी के चक्कर मे पड अपने स्कर्ट शॉर्ट करने में लगी है। वैसे बॉलीवुड में कामयाबी के इस शॉर्ट कट तरीके को कई बार आजमाया जा चुका है।
लेकिन अचानक इसे एक बार फिर से चलन में लेकर आ गई है। बॉलीवुड की सबसे हॉट समझी जानेवाली चार अभिनेत्रियों। प्रियंका, कैटरीना, करीना और बिपाशा। ये अभिनेत्रियों फिल्मों मे तो छोडे कपडों में नजर आती ही है, लेकिन व फिल्म प्रचार हो या टेलीविजन का कार्यक्रम हर कहीं भी कम कपडों में नजर आने लगी है।