
लंदन। एक शोध में पता चला है कि जिन पुरूषों की अनामिका उंगली उनकी तर्जनी उंगली से बडी होती है उन पुरूषों की तरफ महिलाएं ज्यादा आकर्षक होती हैं। यह शोध जिनेवा विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने किया।
शोध में पुरूषो का महिलाओं के साथ रिश्ते की सफलता और उनके हाथों के बीच गहरा संबंध पाया गया। शोध के अनुसार जिन पुरूषों की दूसरी उंगली से चौथी उंगली जितनी बडी होती है, वे पुरूष उतने ही अधिक आक र्षक होते हैं। शोध में पता चला है कि उंगलियों के बीच अनुपात का सेक्स हार्मोस से संबंध होता है। अनामिका उंगली का तर्जनी उंगली से बडा होना इस बात का संकेत देता है कि उसे गर्भ में अधिक टेस्टोस्टेरोन मिला है।
No comments:
Post a Comment