Tuesday, January 17, 2012

वर्ष 2011 की चर्चित सुर्खियाँ

साल 2011 फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास रहा। भले ही हर बार की तरह फिल्मों से जुडी गॉसिप ने खबरों में जगह बनाई, लेकिन विवादित सितारों ने खास सुर्खियां बटोरीं। चर्चा कुछ ऎसी खबरों की जिन्होंने विवाद का रूप लिया और इन खबरों के जरिए सितारों ने खास सुर्खियाँ बटोरने में सफलता पाई। वर्ष 2011 के जाते-जाते बॉलीवुड में सर्वाधिक चर्चा पाने में सफल रही पाकिस्तान मूल की अभिनेत्री वीणा मलिक। वीणा का एफएचएम पत्रिका का न्यूड फोटो शूट काफी चर्चा में रहा।
हालांकि वीणा ने इसे खारिज ही किया और पत्रिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात भी कही। अभी वीणा के इस फोटो को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमा भी नहीं था कि उनके अचानक लापता हो जाने की खबरों ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। हालांकि दो दिन बाद इस बात का भी पता चल गया कि वीणा कहीं नहीं गई थी बल्कि वो अपने असली नाम जाहिदा के नाम से मुम्बई के जुहू स्थित ओकलैण्ड होटल में आराम फरमा रही थीं। इस साल की यदि सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अदाकाराओं की सूची तैयार की जाए, तो सबसे पहला नाम आता है विद्या बालन का। इस साल “द डर्टी पिक्चर्स” में दक्षिण सिनेमा की सेक्सी और बोल्ड अदाकारा सिल्क स्मिता का किरदार निभाने के कारण विद्या खबरों के केन्द्र में रहीं। इस फिल्म के प्रदर्शन से एक सप्ताह पूर्व सिल्क स्मिता के भाई ने अदालत में एक वाद दायर करके इस फिल्म के साथ विद्या बालन को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया। अदालत ने इस याचिका को खारिज किया लेकिन हैदराबाद की एक अदालत ने इस फिल्म की अभिनेत्री विद्या बालन के खिलाफ मुकदमा दायर करने की याचिका को स्वीकार कर लिया। इस याचिका में विद्या बालन पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया गया है। निर्देशक मधुर भंडारकर की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म “हीरोइन” भले ही अब तक बनी भी न हो लेकिन इससे जुडे विवादों ने साल 2011 में काफी समाचारों की सुर्खियां हासिल कीं। दरअसल पहले फिल्म की नायिका बच्चन बहू ऎश्वर्य थीं जिनके साथ निर्देशक ने कान फिल्म समारोह में न सिर्फ शिरकत की बल्कि उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय मंच से ऎश्वर्या राय बच्चन के साथ इस फिल्म को बनाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने ऎश्वर्या राय बच्चन के साथ इस फिल्म की आठ दिन की शूटिंग पूरी की। लेकिन अचानक ऎश्वर्या राय बच्चन के ससुर अमिताभ बच्चन की इस घोषणा ने की ऎश्वर्या राय माँ बनने वाली हैं, इस फिल्म को खटाई में डाल दिया। दो-तीन माह तक लगातार चर्चाओं में रहने वाली इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड की छम्मक छल्लो करीना कपूर के साथ बनाने का ऎलान किया। इस फिल्म को स्वीकार करने से पूर्व करीना कपूर ने कई शर्ते रखीं जिनमें मुख्य शर्त थी मेहनताने और नायक को बदलने की। इन दोनों शर्तो को इस फिल्म की निर्माण कम्पनी यूटीवी ने स्वीकार किया। पहले नायक बदला गया और उसके बाद करीना कपूर को इस फिल्म के लिए आठ करोड रूपये का मेहनताना देना तय हुआ। बॉलीवुड में किसी नायिका को मिलने वाला यह सर्वाधिक पारिश्रमिक रहा। इससे पहले किसी नायिका को इतना पैसा नहीं मिला। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। जब से विद्या बालन की डर्टी पिक्चर ने प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड को हिलाया है तभी से हीरोइन की नायिका करीना कपूर की नींद उड गई है। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि दर्शक अब उनकी फिल्म की तुलना विद्या बालन की फिल्म और अभिनय से करेंगे। अगर वे थोडा भी दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहीं तो उनका करियर दांव पर लग जाएगा और करीना ऎसा कभी नहीं होने देना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर से कहा है कि उन्हें अपने निर्देशन में उनकी अभिनय प्रतिभा का पूरी तरह से दोहन करना होगा। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि करीना इस फिल्म के जरिए कहां तक विद्या बालन को मात देने में सफल होती हैं। एक तरफ करीना जहां हीरोइन के लिए चर्चित रहीं वहीं वह बॉलीवुड के दो दिग्गज खानों सलमान खान और शाहरूख खान के साथ बॉडीगार्ड और रॉ-वन में आकर भी चर्चा में रही। इन दोनों फिल्मों ने 100 करोड के व्यावसायिक आंकडे को छुआ। हालांकि इन फिल्मों में करीना कपूर के लिए कुछ विशेष नहीं था। बॉडीगार्ड में वह मात्र शो पीस थी और रॉ-वन में उन पर फिल्माया गया गीत छम्मक छल्लो उनसे ज्यादा चर्चा पाने में सफल हुआ। वर्ष 2011 में बॉलीवुड के बादशाह खान भी जबरदस्त चर्चा में रहे। पहले अपनी फिल्म रॉ-वन को लेकर, उसके बाद प्रियंका चोपडा के साथ अपनी बढती नजदीकियों के कारण और वर्ष के अन्तिम सप्ताह में अपनी फिल्म डॉन-2 के प्रदर्शन को लेकर वे पूरे वर्ष विवादों में रहे। शाहरूख खान ने अपनी फिल्म रॉ-वन के बारे में बडे-बडे दावे किए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता ने उनके ख्वाबों को तोडकर चकनाचूर कर दिया। पौने दो सौ करोड की लागत से बनी उनकी रॉ-वन ने दीपावली पर प्रदर्शित होकर अपनी लागत वसूलने में तो कामयाबी प्राप्त की लेकिन मुनाफा कमाने में यह फिल्म पूरी तरह से नाकाम रही। वर्ष 2011 में बॉलीवुड में शाहरूख खान से ज्यादा चर्चा पाने में अव्वल रहे बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान। इस वर्ष सलमान खान की दो फिल्में प्रदर्शित हुई। वर्ष के मध्य माह जून की 3 तारीख को उनकी फिल्म रेडी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। 2010 की ईद पर प्रदर्शित हुई दबंग के बाद सलमान खान की यह पहली फिल्म थी। 40 करोड की सामान्य लागत में बनी इस फिल्म ने 179 करोड का व्यवसाय करके सलमान खान की सफलता को न सिर्फ आगे बढाया बल्कि यह सिद्ध किया कि दर्शकों को अस्सी के दशक का नायक फिर लुभाने लगा है। इस फिल्म की सफलता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनकी फिल्म बॉडीगार्ड को देखने के लिए दर्शक उतावले होने लगे। ईद के मौके पर जब बॉडीगार्ड ने सिनेमाई परदे पर दस्तक दी तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म सप्ताह में 100 करोड के कारोबार को छुएगी लेकिन ऎसा हुआ और बॉलीवुड के लिए सलमान खान एक चमत्कार बन गए। बॉडीगार्ड की कथा पटकथा, संवाद, निर्देशन अभिनय सभी कुछ बेकार था, अगर था तो सिर्फ सलमान खान का नाम। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने बॉलीवुड में एक मिथक स्थापित करने में सफलता प्राप्त की। वर्तमान समय में कहानी से ज्यादा महžव स्टार का है अगर आपकी फिल्म में कोई बडा और स्थापित कलाकार जैसे सलमान, शाहरूख, आमिर या छोटे कलाकारों के साथ कोई बडा निर्देशक करण जौहर, मधुर भंडारकर, प्रकाश झा, यश चोपडा है तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमने को तैयार है। इस वर्ष बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन एक तरफ जहां अपनी फिल्म आरक्षण पर पूरे देश में उभरे विवाद के कारण चर्चा में रहे वहीं टीवी चैनल पर प्रसारित रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोडपति के प्रस्तुतकर्ता के तौर पर उन्होंने पूरे देश में वाहवाही बटोरी। इस शो को देखने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ। इसके अतिरिक्त अमिताभ बच्चन ने सर्वाधिक चर्चा स्वयं के दादा होने पर पाई। 16 नवम्बर को उनकी बहू ऎश्वर्या राय ने एक बेटी को जन्म दिया। लगभग डेढ महीना होने का आया है लेकिन बच्चन परिवार अभी तक इस बच्ची का नामकरण नहीं कर पाया है। इस वर्ष आमिर खान अभिनीत कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई। आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म “देहली बेली” ने प्रदर्शन के पहले ही एक गाने के कारण विवादों में आ गई थी। फिल्म के “डीके बोस” में इस्तेमाल की गई गाली ने काफी सुर्खियां अपने नाम की। इतना ही नहीं फिल्म को सेंसर बोर्ड ने छोटे पर्दे पर भी दिखाने की अनुमति नहीं दी है। वर्ष के अन्तिम माह के प्रथम दिन आमिर खान एक पुत्र के पिता बने। उनकी पत्नी किरण राव सेरेगोट मदर के जरिए माँ बनीं। एक सप्ताह अपने पुत्र के कारण चर्चा में रहने वाले आमिर खान अगले सप्ताह अपने बेटे के नामकरण के कारण सुर्खियाँ बटोरने में सफल हुए। उन्होंने अपने पुत्र का नाम अपने पडदादा के ऊपर रखा। एशिया के सबसे सेक्सी पुरूष का खिताब जीतने वाले ऋतिक रोशन इस बार जहां इस खिताब की वजह से चर्चाओं में रहे वहीं वे अपनी फिल्म जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा के कारण भी सुर्खियाँ बटोरने में कामयाब हुए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत करते हुए जो सफलता प्राप्त की वह बॉलीवुड के लिए एक मिसाल बनी।
आजकल जहां फिल्मकार अपनी फिल्मों के प्रदर्शन से पूर्व प्रचार के जरिए उसके लिए जो हाइप पैदा करते हैं वह ऋतिक की जिन्दगी मिलेगी ना दोबारा में पूरी तरह से गायब थी। जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा उन्होंने इसे सराहा और यही माउथ पब्लिसिटी इस फिल्म की कामयाबी का मूल मंत्र बना। जोया अख्तर ने इस फिल्म के जरिए अपनी निर्देशकीय क्षमता को साबित करने में कामयाबी पाई वहीं फरहान अख्तर ने 2008 में आई रॉक आन के बाद अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने में कामयाबी पाई। ऋतिक रोशन आगामी वर्ष प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म अग्निपथ के कारण भी बेहद चर्चा में रहे। 90 के दशक में बनाई गई अपने पिता यश जौहर की इस क्लासिक कॉमर्शियल फिल्म को करण जौहर ने रीमेक के तौर पर ऋतिक रोशन के साथ संजय दत्त को लेकर नए सिरे से बनाया है। मूल फिल्म के कथानक में हालांकि उन्होंने कुछ फेरबदल किया है लेकिन 90 प्रतिशत कथानक वही रखा है। इस फिल्म में जहां ऋतिक रोशन की तुलना अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत लार्जन दैन लाइफ किरदार विजय दीनानाथ चौहान से की जा रही है, अपने करियर में पहली बार ऋषि कपूर खलनायक के रूप में नजर आने वाले हैं।
अग्निपथ के जारी प्रोमोज को देखने के बाद निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन के चेहरे पर वो भाव ही नहीं आ रहे हैं जो अमिताभ बच्चन ने उस वक्त अपने चेहरे पर दिए थे। इस फिल्म के अतिरिक्त ऋतिक रोशन पहली बार इस वर्ष टीवी पर नजर आने के कारण भी चर्चा में रहे। इस वर्ष वे जस्ट डांस के निर्णायक की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे। इस साल कलाकार फिल्मों के अलावा भी चर्चा में रहे हैं। आयकर विभाग ने दो अभिनेत्रियों कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपडा के घर छापे मारे और अदाकाराएं बन गई सुर्खियों की मçल्लकाएं। इस साल अश्लील और उत्तेजक दृश्यों से भरी फिल्मों की कोई कमी नहीं रहीं। भले इस साल प्रदर्शित हुई फिल्म “रागिनी एमएमएस” के कलाकार चर्चा में नहीं आए हो लेकिन फिल्म का मुख्य किरदार “रागिनी” जरूर खबरों में छाया रहा है। यह फिल्म दिल्ली की एक लडकी “दीपिका” पर प्रेरित थी। वास्तविक रागिनी यानी दीपिका ने फिल्मकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात तक कही थी।
बॉलीवुड और राजनीति एक दूसरे के पूरक कहे जा सकते हैं। तभी तो कभी समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह की टेप में एक महिला की आवाज इस साल विवादों में आ गई, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि यह आवाज बिपाशा बसु की है। हालांकि बिपाशा ने इसे महज अफवाह बताया है। बॉलीवुड की खबरों में विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले फिल्मकार रामगोपाल वर्मा इस साल भी सुर्खियों में छाए रहे। इस साल रामू अपनी फिल्म “नॉट ए लव स्टोरी” के कारण चर्चा में बने रहे हैं। दरअसल यह फिल्म साल 2008 के नीरज ग्रोवर हत्याकांड से प्रेरित बताई जा रही थी। यही नहीं, फिल्म की पहली झलक भी वर्मा ने नीरज केस की सुनवाई के दिन ही जारी की। गंभीर मुद्दों को फिल्म की विषय-वस्तु बनाने में माहिर फिल्मकार प्रकाश झा की इस साल आई अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज वाजपेयी, प्रतीक बब्बर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म “आरक्षण” ने गहरा विवाद खडा किया। जगह-जगह फिल्मकार, कलाकारों और फिल्म के पोस्टर जलाए गए।
जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडॉल्फ हिटलर पर बनी फिल्म “गांधी टू हिटलर” ने भी विवादों को जन्म दिया। फिल्म के नाम से लेकर कलाकार तक बदले गए हैं। फिल्म का नाम “डियर फ्रैंड हिटलर” से “गांधी टू हिटलर” किया गया और विवादों को देखते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म छो़ड दी। “गांधी टू हिटलर” में रघुवीर यादव और नेहा धूपिया ने मुख्य भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment