Friday, April 27, 2012

दिल्ली पैसे वालों की, प्रति व्यक्ति आय 1.75 लाख रूपए

http://newsimage.khaskhabar.com/small400/sheila-dikshit.jpg
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 2011-12 में प्रति व्यक्ति सालाना आय 16 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.75 लाख रूपए पहुंच गई जो कि राष्ट्रीय औसत का तीन गुना और राज्यों के बीच दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा शुRवार को जारी की गई रपट के मुताबिक, मुद्रास्फीति कारक के बगैर वर्तमान मूल्यों पर 2011-12 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 25,159 रूपए बढकर 1,75,812 रूपए होने का अनुमान है जो 2010-11 में 1,50,653 रूपए थी। Read More

No comments:

Post a Comment