Showing posts with label Akshay Khanna MArriage. Show all posts
Showing posts with label Akshay Khanna MArriage. Show all posts

Sunday, July 12, 2009

ज्योतिषी से शादी की भविष्यवाणी सुन परेशान है अक्षय

Akshay Khanna

अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी से परेशान है। ज्योतिषी ने उनकी शादी की भविष्यवाणी की है। विवाह में विश्वास न करने वाले अक्षय ने कहा कि ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि मैं इस साल जरूर शादी कर लूंगा। मैं डरा हुआ हूं। मैं हर किसी से यही कह रहा हूं कि वह मुझे यकीन दिलाए कि यह बात सच नही होगी। अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे 34 वर्षीय अक्षय ने कहा कि सच्चाई यह है कि शादी सिर्फ कानूनी दस्तावेज का एक टूकडा है। मेरे यह समझ नही आता कि दो लोगों की जिंदगी में सरकार क्यों शामिल होती है। गौरतलब है कि अक्षय ने अपने 12 साल के फिल्मी करियर में अब तक "ताल", "दिल चाहता है", "हमराज" और "गांघी माई फादर" जैसी फिल्मों में काम किया है।