हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन को नया साथी मिल गया है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म कूगर टाउन के अपने सह कलाकार जोश हॉपकिंस के साथ इन दिनों जेनिफर को डेटिंग करते हुए देखा जा रहा है।
ऎसा माना जा रहा है कि फ्रेंड्स फेम स्टार एनिस्टन की हॉपकिंस के साथ पहली मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। पिछले सप्ताह बेवर्ली हिल्स के एक इटालियन रेस्टोरेंट मडइओ में डिनर के दौरान 41 वर्षीय जेनिफर दो घंटे तक हॉपकिंस के साथ बातचीत करती रही। अपनी डेटिंग को लेकर वह दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे।
Showing posts with label Hollywood jennifer aniston. Show all posts
Showing posts with label Hollywood jennifer aniston. Show all posts
Friday, September 10, 2010
जेनिफर को मिल गया नया साथी
Friday, July 17, 2009
जेनिफर की दोस्त की तलाश पूरी हुई
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के बारे में खबर है कि उनकी खास दोस्त की तलाश पूरी हो गई है। वेबसाइट "द सन डॉट को डोट यूके" के अनुसार जेनिफर को इन दिनों अभिनेता गेरार्ड बटलर के साथ देखा जा रहा है। जेनिफर अपनी आगामी फिल्म "द बाउंटी" के सेट पर भी बटलर के साथ देखी गई है। सूत्रों के अनुसार जेनिफर और बटलर के बीच दोस्ती मजबूत हो रही है। और वे नजदीक आ रहे है। दोनों साथ-साथ काफी समय व्यतीत कर रहे है।
Subscribe to:
Posts (Atom)